शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh bachchan in navratna oil ad
Written By

बॉडी से साउंड निकालते गाना गा रहे हैं महानायक अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन यूं ही नहीं महानायक कहलाते। उनका टैलेंट, आवाज़, रौब और पर्सनेलिटी बाकी सभी से अलग है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट ट्विट आपको उनका और दीवाना बना देगा। 
 
किसी ज़माने में अमिताभ बच्चन को उनकी आवाज़ के कारण एक रेडियो स्टेशन ने रिजेक्ट कर दिया था। अब उसी आवाज़ ने देशभर को अपना फैन बना रखा है। कई गाने गा चुके अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ट्विटर पर उनका एड शेयर किया है, जिसमें वे एड का गाना तो गा ही रहे हैं, साथ ही म्युज़िक साउंड अपने बॉडी पार्ट्स से निकाल रहे हैं। 
 
चौंकाने वाली बात तो यह है कि वे एक तेल का एड कर रहे हैं। पुराने गाने 'सर जो तेरा चकराए' पर अपनी आवाज़ और मस्तीभरे एक्सप्रेशन देते हुए 75 वर्ष के अमिताभ बच्चन भी क्यूट लग रहे हैं।  

 
इस शानदार टैलेंट का किसी को नहीं पता था। बेहतरीन कम्पोसिशन के साथ इसका म्युज़िक और अमिताभ बच्चन की आवाज़। इसमें अमिताभ बच्चन साउंड बनाते हुए मस्ती वाले एक्सप्रेशन दे रहे हैं। यह एड नवरत्न तेल के लिए किया गया है। 
 
ये भी पढ़ें
महाकाव्य महाभारत की बड़ी सीरिज़ में आमिर खान बनेंगे कृष्ण या कर्ण