शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Daisy Irani, Rape, Film Industry
Written By

डेज़ी ईरानी का खुलासा... 6 साल की उम्र में हुआ था बलात्कार

डेज़ी ईरानी
50 के दशक में बाल कलाकार के रूप में धूम मचाने वाली डेज़ी ईरानी ने हाल ही में खुलासा किया है कि 6 वर्ष की उम्र में उनके साथ बलात्कार हुआ था। वे तब मद्रास में आउटडोर शूट के लिए 'हम पंछी एक डाल के' की शूटिंग के लिए गई हुई थी। मुंबई मिरर नामक अखबार से बात करते हुए डेज़ी ने अपनी आपबीती बताई। 
 
डेज़ी ने कहा कि जिस आदमी ने मेरे साथ यह किया वह मेरा गार्जियन था। एक रात उसने होटल के रूम में मुझे बुलाया। बेल्ट से मारा और गलत काम किया। बाद में धमकी दी कि अगर मैंने मुंह खोला तो वह मुझे जान से मार देगा। 
 
डेज़ी के अनुसार इस घटना के वर्षों बाद वे इस बारे में बात करने की और दुनिया को बताने की हिम्मत जुटा पाई हैं। डेज़ी के अनुसार उस शख्स का नाम नज़र था और वह प्रसिद्ध गायिका जोहराबाई अम्बेवाली का रिश्तेदार था। अब वह इस दुनिया में नहीं है। 
 
डेज़ी ने कहा कि उस घटना के बाद वह अपनी बहनों हनी ईरानी (फरहान और ज़ोया अख्तर की मां) तथा मेनका ईरान (फराह और साजिद खान की मां) को लेकर की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गई थी। 
 
डेज़ी से जब पूछा गया कि वे इतने वर्षों बाद क्यों इस घटना के बारे में बता रही हैं? डेज़ी ने जवाब दिया ताकि टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे बच्चों के माता-पिता सावधानी बरतें। 
ये भी पढ़ें
क्या हिचकी देखने लायक है... 3 मिनट में जानिए