जानिए 'बधाई हो' का 53 दिनों का बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन
जहां बड़ी से बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दो सप्ताह, ज्यादा से ज्यादा तीन सप्ताह में धराशायी हो जाती है वहीं 'बधाई हो' ने सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिए हैं और अभी भी यह फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई है। इस दौरान 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' और '2.0' जैसी बड़ी फिल्में भी रिलीज हुईं, लेकिन बधाई हो पर इसका खास असर नहीं हुआ है।
आयुष्मान खुराना अभिनीत इस फिल्म को अनोखे कंटेंट के कारण दर्शकों ने खासा पसंद किया। इस फिल्म की सफलता से फिर साबित हुआ कि फिल्म के चलने के लिए स्टार्स ही जरूरी नहीं है। यदि फिल्म का विषय और कहानी अनोखे हैं तो भी सफलता पाई जा सकती है।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इस तरह से कलेक्शन किए:
पहला सप्ताह : 66.10 करोड़ रुपये (आठ दिन, फिल्म गुरुवार रिलीज हुई थी)
दूसरा सप्ताह : 28.15 करोड़ रुपये
तीसरा सप्ताह : 15.35 करोड़ रुपये
चौथा सप्ताह : 10.80 करोड़ रुपये
पांचवां सप्ताह : 8.00 करोड़ रुपये
छठा सप्ताह : 5.95 करोड़ रुपये
सातवां सप्ताह : 2.10 करोड़ रुपये
आठवां वीकेंड : 35 लाख रुपये
कुल : 136.80 करोड़ रुपये
फिल्म की लागत और कलेक्शन को देखते हुए इसे ब्लॉकबस्टर करार दिया जा चुका है।