रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tarak Mehta Ka Oolta Chashma, Jethalal, Soorma Bhai, TV
Written By

बुरे फंसे जेठालाल, सूरमा भाई ने दिए दो विकल्प... अब क्या करेगा जेठालाल?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के गोकुलधाम सोसाइटी के सभी पुरुष सूरमा भाई (सम्राट सोनी) के बंगले पर पहुंचते हैं और उनसे बातचीत करते हैं। वे सभी उनसे रिक्वेस्ट करते हैं कि उन्हें जेठालाल की दुकान उसको वापस कर देना चाहिए। 


 
इस पर सूरमा भाई उन सबको दो ऑप्शन देते हैं। ऑप्शन एक है कि जेठालाल 5 करोड़ लेकर चुपचाप शांतिपूर्वक चला जाए। ऑप्शन दो ये है कि जेठलाल बिना पैसे के वापस चला जाए और उसका जो मन करे वैसी कोशिश वह कर सकता है। दोनों कंडीशन में एक बात तय है कि गाड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स अब सूरमा भाई की है। 


 
जेठालाल बहुत प्यार से सूरमा भाई को समझाने की कोशिश करता है ताकि वे प्यार मोहब्बत से उसकी दुकान वापस कर दें पर सूरमा भाई टस से मस भी नहीं होते। बाद में जेठालाल उनकी सहानुभूति लेने की कोशिश करता है पर सारे प्रयास विफल हो जाते हैं। 
 
क्या जेठालाल सूरमा भाई को समझा कर अपनी दुकान वापस ले पाएगा? या बिना धंधे पानी के जेठालाल को अपने पिता बापू जी और बेटे टापू के साथ अहमदाबाद वापस जाना पड़ेगा? इसके जवाब मिलेंगे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में।  
 
नीला टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित यह धारावाहिक प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक रात 8.30 बजे सब टीवी पर प्रसारित होता है। 
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी ने रिलैक्स होने के लिए बनाई अपने घर में खास जगह