अर्जुन नहीं बल्कि इसके लिए क्रेजी हैं मलाइका अरोरा!
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोरा इन दिनों अर्जुन कपूर संग अफेयर की खबरों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में मलाइका ने बताया कि उन्हें कई सालों से क्रेजी बनाने वाला कौन हैं?
मलाइका को आज भी अपने करियर के शुरुआती दौर वाली मॉडलिंग का क्रैज है। अपने समय की सुपर मॉडल रहीं मलाइका अरोरा ने कहा कि वह अपने मॉडलिंग के दिनों को बहुत याद करती हैं।
हाल ही में मलाइका लैकमे फैशन वीक समर/रिसॉर्ट 2019 के आगामी संस्करण में बतौर जज शामिल हुई थी। इस दौरान मलाइका ने कहा कि, मेरे जीवन में मॉडलिंग की हमेशा एक विशेष जगह रहेगी। यह इस उद्योग में मेरी यात्रा की शुरुआत को चिह्न्ति करता है। मैं अपने शुरुआती मॉडलिंग के दिनों को बहुत याद करती हूं। मैंने जो सीखा है, उसे मैं यहां आई तमाम मॉडल के साथ साझा करना चाहती हूं।
मलाइका ने कहा, लैक्मे फैशन वीक मॉडलिंग में आने वाली लड़कियों को एक बड़ा मंच उपलब्ध कराता है. मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर रोमांचित हूं। मलाइका और अर्जुन के बीच अफेयर की खबरें मीडिया में बनी हुई हैं। खबर है कि दोनों साथ में न्यू ईयर बनाने किसी सीक्रेट जगह पर जा सकते हैं।