गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. The television industry has become a lot more organized: Shubhangi Atre
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (22:36 IST)

अंगूरी भाभी जैसी मैं 60 प्रतिशत हूं : भाबीजी घर पर है की शुभांगी अत्रे

अंगूरी भाभी जैसी मैं 60 प्रतिशत हूं : भाबीजी घर पर है की शुभांगी अत्रे - The television industry has become a lot more organized: Shubhangi Atre
अभिनेत्री शुभांगी अत्रे एक घरेलू नाम बन गई हैं जब से उन्होंने निर्माता बीनाइफर कोहली और संजय कोहली के लोकप्रिय कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर है' में अंगूरी भाभी के किरदार को निभाया है। अभिनेत्री के मोहक आकर्षण ने हर किसी को यह शो प्रत्येक दिन देखने के लिए उत्सुक किया है। 
 
शुभांगी एक दशक से अधिक समय से टेलीविजन उद्योग का हिस्सा हैं और इस उद्योग में कई बदलाव देखे हैं।  भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री इतने वर्षों में कैसे विकसित हुआ है इसकी वे साक्षी हैं। 
 
शुभांगी इस बारे में कहती हैं "मुझे लगता है कि टेलीविजन उद्योग बहुत संगठित हो गया है। पहले शॉट अव्यस्थित होते थे और शेड्यूल रात-रात भर लंबे होते थे। समय के संदर्भ में चीजें अब बेहतर हो गई हैं। एक और बात यह है कि अभिनेताओं के लिए बहुत काम है।"
 
''जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म आया है चीजें बदल गई हैं और बताने के लिए अधिक कहानियां हैं, अधिक दर्शकों और अभिनेताओं को काफी दिलचस्प भूमिकाएं मिल रही हैं। मुझे लगता है कि सामग्री-वार हमें सुधार करने की जरूरत है बाकी कई अच्छे बदलाव हुए हैं।" शुभांगी बताती हैं। 
 
अंगूरी की यूएसपी मासूमियत और सादगी 
शुभांगी लगभग चार साल से अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही हैं। वे कहती हैं "अंगूरी एक निर्दोष इंसान है। उसकी सबसे बड़ी यूएसपी उसकी सादगी और मासूमियत है और यही कारण है कि मैं उससे बहुत जुड़ी हुई हूं। वह स्वभाव से बहुत घरेलू भी है और मेरा मानना ​​है कि मैं भी कुछ हद तक उसी तरह हूं। केवल अंतर यह है कि मैं एक कामकाजी महिला हूं, लेकिन उसकी मासूमियत और सरलता बहुत आकर्षक है और मुझे विश्वास है कि दर्शक भी इसे बहुत पसंद करते हैं।''  
 
60 प्रतिशत अंगूरी जैसी 
''मुझे लगता है कि 60 प्रतिशत अंगूरी मैं ही हूं, क्योंकि आपका चेहरा किरदार का आईना है। यह बहुत महत्वपूर्ण था। मैं अपने परिवार में सबसे छोटी हूं, इसलिए लोग मुझे आज भी एक बच्चे की तरह मानते हैं। मुझे लगता है कि आज भी मुझमें थोड़ा बचपना है और इससे मुझे अंगूरी के किरदार में काफी मदद मिली है" वह कहती हैं।


 
आसिफ की मस्ती और रोहित की सज्जनता 
प्रतिभाशाली अभिनेत्री अपने सह-कलाकारों आसिफ शेख और रोहिताश्व गौड़ की भी प्रशंसा करती हैं, जो क्रमशः विभूति नारायण और मनमोहन तिवारी के किरदार निभाते हैं।
 
"वे दोनों महान सह-कलाकार हैं। आसिफ़ जी हम सभी को बहुत प्रभावित करते हैं और हमें बहुत बिगाड़ते हैं। वह एक अद्भुत सह-अभिनेता हैं और वह इतनी सहजता और मस्ती के साथ शूटिंग करते हैं। आसिफ़ जी के साथ मेरा तालमेल बहुत मज़ेदार है क्योंकि हम किसी भी विषय पर चर्चा कर सकते हैं। उनके पास इतना अनुभव है कि मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।'  
 
'रोहित जी पूरी तरह से सज्जन हैं और अक्सर अपनी दुनिया में रहते हैं। वह बहुत विनम्र हैं और सभी को खुश रखते हैं। वह कभी परेशान नहीं हो सकते। मुझे वास्तव में अपने सह-कलाकारों के रूप में आसिफ जी और रोहित जी के रूप में आशीर्वाद मिला है।'  
 
शानदार सफर 
सिर्फ उनके को-स्टार्स ही नहीं, शुभांगी उनके प्रोड्यूसर बीनेफर और संजय कोहली की तारीफ भी करती हैं। "बीनेफर और संजय कोहली के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव है। वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं। यह अब तक का एक शानदार सफर रहा है। हम इतनी सहजता और आराम से शूटिंग करते हैं।"