गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. top hindi rain songs picturise on aamir khan
Last Updated : गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (16:06 IST)

आमिर खान के टॉप 5 मॉनसून सॉन्ग्स के साथ अपने प्लेलिस्ट में लगाएं चार चांद

ज़ूबी डूबी से लेकर देखो ना तक: आमिर खान के टॉप 5 मॉनसून सॉन्ग्स बना देंगे बारिश के दिनों को और भी ख़ास

आमिर खान के टॉप 5 मॉनसून सॉन्ग्स के साथ अपने प्लेलिस्ट में लगाएं चार चांद| top hindi rain songs picturise on aamir khan
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक आमिर खान ने कई यादगार रेन सॉन्ग्स में काम किया है, जिन्होंने दर्शकों पर कभी ना मिटने वाली छाप छोड़ी है। तो चलिए आमिर खान के पांच सबसे यादगार मानसून सॉन्ग्स पर नजर डालते हैं, जो अब हमारी मानसून प्लेलिस्ट का हिस्सा बन गए हैं।
 
ज़ूबी डूबी
"3 इडियट्स" का "ज़ूबी डूबी" एक फन और लाइवली सॉन्ग है, जो मानसून के दौरान प्यार और रोमांस की खुशी को पेश करता है। इसमें आमिर खान और करीना कपूर बारिश में नाचते हुए नज़र आ रहे हैं और उनका एनर्जेटिक परफोर्मेंस इसे एक विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट बनाता है।
 
जो हाल दिल का 
"सरफ़रोश" का गाना "जो हाल दिल का" आज भी लोगों का पसंदीदा है। कुमार सानू और अलका याग्निक द्वारा गए गए इस गाने में आमिर खान संग सोनाली बेंद्रे की रोमांटिक केमिस्ट्री देखी जा सकती है। इमोशंस से भरे धुन और बारिश बैकड्रॉप के साथ यह गाना सभी के दिलों को छूता है।
 
आंखों से तूने क्या कह दिया
"गुलाम" का गाना "आंखों से तूने ये क्या कह दिया" एक रोमांटिक गाना है, जिसमें मानसून के साथ प्यार के जादू को महसूस किया जा सकता है। इसमें आमिर खान और रानी मुखर्जी हैं, और हल्की बारिश और दिल को छू लेने वाले बोल इसे उन लोगों के लिए पसंदीदा बनाते हैं जो बारिश के दिनों में रोमांटिक होना पसंद करते हैं। 
 
देखो ना
"देखो ना" गाना आमिर खान और काजोल पर फिल्म फना में फिल्माया गया है। यह एक खूबसूरत गाना है जो मानसून के मौसम की खूबसूरती और रोमांस को बखूबी दर्शाता है।
 
घनन घनन 
"लगान" का "घनन घनन" एक उम्मीद भरा गाना है, जो लंबे सूखे के बाद मानसून के आने का जश्न मनाता है। इसमें आमिर खान और फिल्म के कलाकार शामिल हैं। खुशी भरा नाच, पारंपरिक धुनें और बारिश के लिए उत्साह जश्न और राहत भरा माहौल बनाता है।