सोनू सांग ने इंटरनेट पर मचाई धूम... आपने सुना क्या?
Photo : You Tube
इंटरनेट की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। ये पब्लिक है, इसे क्या पसंद और क्या नापसंद, इसका पता लगाने में तो फिल्म वालों के बाल सफेद हो गए। धिंचाक पूजा के गानों ने पिछले दिनों धूम मचाई थी और इन दिनों 'सोनू, तुझा माझ्यावर भरोसा नाही काय?' गाना लोगों को दीवाना बना रहा है। सोशल मीडिया पर, खासतौर पर व्हाट्स एप्प पर इसकी धूम है। लोग अपने-अपने वर्जन बना रहे हैं।
'सोनू, तुझा माझ्यावर भरोसा नाही काय?' एक प्रसिद्ध मराठी गाना है। अब इसके कई वर्जन उपलब्ध हैं। कुछ लोग अपने शहर की खासियत बता रहे हैं तो कुछ लोग अपने धर्म की। सबने अपने-अपने हिसाब से इसको बदल डाला है।
'सोनू, तुझा माझ्यावर भरोसा नाही काय?' का मतलब है 'सोनू, तुमको मुझ पर भरोसा नहीं क्या?' इसके जरिये सब लोग अपनी कहानियां बयां कर रहे हैं। यह एक मराठी का पुराना लोकगीत है। इसी को आधार बना कर आरजे मलिष्का ने इसकी पैरोडी बनाई और बीएमसी को लताड़ लगाई।
यह गाना कहां से आया, इसका कोई ठोस जवाब किसी के पास नहीं है, परंतु कहा जाता है कि अजय क्षीरसागर ने इसे लिखा और उनके वीडियो सांग के जरिये यह वायरल हुआ। यह गाने में बड़ा आसान है और यही इसकी लोकप्रियता का राज है। गोआ के मुख्यमंत्री से लेकर तो इन्दौर शहर की खासियत को लेकर इस पर पैरोडी बन गई है।
मराठी से निकल कर यह अन्य भाषाओं में भी बन रहा है। इसके गुजराती और हिंदी वर्जन सुनने को मिल रहे हैं। युवा और बच्चे प्रेरित होकर अपने-अपने वर्जन बना रहे हैं। उम्मीद है कि आपने भी कुछ सुन और देख रखे होंगे।