शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kajol, Ajay Devgn, Diplomacy
Written By

काजोल को लगातार पड़ती है अजय देवगन की डांट

काजोल
अजय देवगन और काजोल की जोड़ी को चाहे कितने ही साल हो गए हो उनकी जोड़ी अब भी उतनी ही प्यारी लगती है। ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों में ही यह जोड़ी बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत जोड़ियों में शामिल है। यह कपल दो खूबसूरत बच्चों के माता-पिता भी है। 
 
काजोल ने हाल ही में खुलासा किया कि अजय उन्हें पर डांटते रहते हैं। इसका कारण जानकर आप  हैरान रह जाएंगे। 
 
एक इंटरव्यु के दौरान काजोल ने बताया कि वो अपनी ईमानदारी की भारी कीमत चुकाती हैं। अजय आए दिन मुझ पर नाराज़ हो जाते हैं मैं डिप्लोमेसी को ज़्यादा गम्भीरता से नहीं लेती, चाहे फिर वह मेरे पति को मुसीबत में ही डाल दे। 
 
पार्टीज़ में अजय हमेशा मुझे हर बात वैसी की वैसी ना बोलने की समझाइश देते रहते हैं। मैं स्पष्ट बोलती हूं और डिप्लोमेटिक होना मुझे कठिन लगता है। यही कारण है कि अजय की मुझे डांट खानी पड़ती है।