मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. indias first geared electric bike matter aera price and specifications
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 मई 2023 (18:35 IST)

Matter Electric Bike : देश की पहली गियर वाली इलेक्टिक बाइक, 25 पैसे में 1Km का सफर, जानिए क्या है कीमत

Matter Electric Bike : देश की पहली गियर वाली इलेक्टिक बाइक, 25 पैसे में 1Km का सफर, जानिए क्या है कीमत - indias first geared electric bike matter aera price and specifications
Matter Electric Bike : अब इलेक्ट्रिक बाइक्स मार्केट में धमाल मचने वाला है। Ola S1 Pro, Ather 450X, Bajaj Chetak, and TVS iQube को टक्कर देने के लिए  Matter अपनी बाइक Aera ला रही है। 17 मई से इसकी बुकिंग शुरू होगी।  देश में 25 जगह यह बाइक उपलब्ध कराई जाएगी। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त Flipkart से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है। जानिए क्या है बाइक की अन्य खूबियां- 
 
पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक : 4000, 5000, 5000 प्लस और 6000 प्लस ट्रिम ऑप्शन में यह बाइक आएगी। कंपनी का दावा है कि इस बाइक का 6000 प्लस वैरिएंट फुल चार्ज में 150 किलोमीटर का रेंज दे सकती है। दूसरे ट्रिम्स से सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर की रेंज का दावा कंपनी ने किया है।
 
1 किलोमीटर में 25 पैसे का खर्च : Matter Aera को 4 स्पीड हाइपर शिफ्ट गियर से लैस किया गया है। सिर्फ 6 सेकंड में ही यह बाइक 0 से 60 की स्पीड पकड़ लेगी। बाइक में लिक्विड कूल्ड बैटरी लगी हुई है। कंपनी के मुताबिक Matter Aera को चलाने में प्रति किलोमीटर का खर्च सिर्फ 25 पैसा आएगा। 
 
हाईटैक फीचर्स : Matter Aera बाइक में 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले, विगेशन जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। देश के 25 शहरों में बाइक की बुकिंग की जा सकती है। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं।

कंपनी के मुताबिक विशाखापट्टनम, लखनऊ, कानपुर, पटना, इंदौर, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, मैसूर, विजयवाड़ा, मदुरै, ठाणे, कोयम्बटूर, पुणे, रायगढ़, नासिक, नागपुर, गांधीनगर, जयपुर, लखनऊ, पटना और गुवाहाटी में भी इसकी बुकिंग करवाई जा सकती है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Karnataka Election Exit Poll 2023: कर्नाटक में कांटे की टक्कर, JDS बन सकती है किंगमेकर