गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. Ducati Monster SP launched at Rs 15.95 lakh : Gets MotoGP inspired livery, Ohlins suspension
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 मई 2023 (19:44 IST)

Ducati New Bikes : डुकाती की सुपर बाइक Monster SP हुई लॉन्च, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Ducati New Bikes : डुकाती की सुपर बाइक Monster SP हुई लॉन्च, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश - Ducati Monster SP launched at Rs 15.95 lakh : Gets MotoGP inspired livery, Ohlins suspension
Ducati Monster SP launched : इटली की वाहन कंपनी डुकाटी (Ducati) ने मंगलवार को अपनी सुपरबाइक मॉन्स्टर एसपी (Monster SP) भारत में उतारी जिसकी शोरूम कीमत 15.95 लाख रुपए है।

डुकाटी ने एक बयान में कहा कि 937 सीसी इंजन क्षमता वाली इस शक्तिशाली बाइक की बुकिंग उसके डीलरों के जरिए की जा सकती है। कंपनी इसकी तत्काल आपूर्ति भी शुरू कर रही है।
डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा कि स्पोर्टी सवारी के रोमांच को पसंद करने वाले शौकीनों के लिए नई मॉन्स्टर एसपी बाइक को भारत में पेश किया गया है। हमें इस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।’
ये भी पढ़ें
Weather Update : IMD ने केरल के 4 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की आशंका