शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. Ducati Streetfighter V4 SP launched at Rs 34.99 lakh
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 जुलाई 2022 (22:48 IST)

डुकाटी ने उतारी Streetfighter V4 SP Bike, कीमत 34.99 लाख रुपए

डुकाटी ने उतारी Streetfighter V4 SP Bike, कीमत 34.99 लाख रुपए - Ducati Streetfighter V4 SP launched at Rs 34.99 lakh
इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने भारतीय बाजार में 34.99 लाख रुपए की शोरूम कीमत में स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी बाइक उतारी है।
 
डुकाटी ने सोमवार को बयान में कहा कि उसने अपने डीलरों के जरिए 1,103 सीसी क्षमता वाली इस सुपरबाइक की बुकिंग शुरू कर दी है।
 
डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक विपुल चंद्रा ने कहा कि हम भारत में स्ट्रीटफाइटर परिवार के विस्तार से खुश हैं। नई स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी बाइक इस समय भारत में बिकने वाली सबसे जानदार स्पोर्ट बाइक है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Maharashtra crisis: उद्धव गुट की याचिका की सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट