• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Third party motor insurance premium to go up from 1st june
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 मई 2022 (13:18 IST)

महंगा होगा ‘थर्ड पार्टी’ मोटर बीमा, कितनी बढ़ेगी कार और बाइक इंश्योरेंस की प्र‍ीमियम?

महंगा होगा ‘थर्ड पार्टी’ मोटर बीमा, कितनी बढ़ेगी कार और बाइक इंश्योरेंस की प्र‍ीमियम? - Third party motor insurance premium to go up from 1st june
नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बुधवार को विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर वाहन बीमा के प्रीमियम में वृद्धि की, जो एक जून से लागू होगी। इसकी वजह से कार और दोपहिया वाहनों का बीमा महंगा होने की संभावना है।
 
मंत्रालय द्वारा अधिसूचित संशोधित दर के मुताबिक एक हजार सीसी क्षमता इंजन वाली निजी कारों के लिए प्रीमियम वर्ष 2019-20 के 2072 रुपए के मुकाबले अब 2094 रुपए होगा।
 
इसी प्रकार 1000 से 1500 सीसी इंजन की निजी कारों के लिए प्रीमियम 3221 रुपए के बजाय अब 3416 रुपए होगा। हालांकि 1500 से अधिक सीसी की निजी कारों के लिए थर्ड पार्टी बीमा के प्रीमियम में कमी की गई है और यह 7,897 रुपए से घटकर 7890 रुपए हो जाएगा।
 
इसी प्रकार 150 से 350 सीसी तक के दो पहिया वाहनों का प्रीमियम 1366 रुपए होगा जबकि 350 से अधिक सीसी के दोपहिया वाहन के लिए यह दर 2804 रुपए होगी।