998cc का इंजन, कीमत 69.99 लाख, Ducati की इस सुपरबाइक ने मचाया धमाल
Ducati Panigale V4R price in india : Ducati ने भारत में अपनी पहली डुकाटी पैनिगेल V4 R (Ducati Panigale V4 R) को लॉन्च कर दिया है। इस सुपरबाइक की कीमत करीब 69.90 लाख रुपए है। मीडिया खबरों के मुताबिक इसकी 5 यूनिट आवंटित की गई थी, जो बिक चुकी है। कंपनी जल्द ही इसकी डिलेवरी शुरू करने वाली है। डुकाटी पैनिगेल V4 R अपने पैनिगेल V4 का एडवांस्ड वर्जन है, जो पिछले वर्जन से डिजाइन और टेक्निकल फीचर्स के मामले में बढ़िया है।
दमदार इंजन : इस मॉडल में 998 सीसी डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल आर इंजन दिया गया हुआ है। इसमें करीब सिक्स गियर दिया गया. यह इंजन करीब 15500 आरपीएम पर इंजन 215 बीएचपी का दमदार पावर जनरेट कर सकता है।12000 RPM पर 111.3 NM का उच्चतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।
बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम : डुकाटी पैनिगेल वी4 आर में एक शानदार ब्रेक का सिस्टम भी दिया गया है। कंपनी ने इस मॉडल में ब्रेम्बो मोनोब्लॉक स्टाइलमा एम 4.30 कैलिपर्स दिया है, जो ट्विन 320 मिमी फ्रंट डिस्क के साथ मौजूद है। कंपनी की तरफ से इसमें 4 पिस्टन भी दिए गए हैं। कंपनी की तरफ से इस मॉडल में एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है. जो 43 मिमी ओहलिन्स एनपीएक्स 25/30 फ्रंट फोर्क्स और एक ओहलिन्स टीटीएक्स 36 रियर मोनो शॉक सस्पेंशन है
अन्य फीचर्स : पैनिगेल V4 R में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें प्रमुख तौर पर राइडिंग मोड्स, पावर मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड बाय वायर, व्हीली कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल और टीएफटी स्क्रीन जैसी तमाम सुविधाएं हैं। Edited By : Sudhir Sharma