• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. Honda Dio 2023 launched in India, price starts at Rs 70211
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 जून 2023 (17:23 IST)

Honda ने लॉन्च किया नया Dio स्कूटर, अब नए इंजन के साथ मिलेगी शानदार परफार्मेंस, कीमत सिर्फ इतनी

Honda Dio 2023
Honda Dio 2023 launched : ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने आज ओबीडी2 कम्प्लायन्ट नए 2023 डियो (Dio) के लॉन्च की घोषणा की। इसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 70211 रुपए है। कंपनी ने नए 2023 डियो पर स्पेशल 10 साल का वारंटी पैकेज (तीन साल स्टैंडर्ड और सात साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी) की भी भी पेश की है।
 
एडवांस्ड स्मार्ट पावर से लैस : इसमें बीएसVI ओबीडी2 कम्प्लायन्ट 2023 डियो 110 सीसी इंजन है, जो एडवांस्ड स्मार्ट पावर से लैस है। परिष्कृत, सटीक और संवेदनशील एडवांस्ड स्मार्ट पावर ईएसपी टेक्नोलॉजी भारत का विश्वस्तरीय मानकों के समकक्ष लाती है। होंडा की एडवांस्ड स्मार्ट पावर ईएसपी टेक्नोलॉजी इंजन के लिए परफोर्मेन्स एक्सेलरेटर है, जो फ्रिक्शन को कम कर एनर्जी आउटपुट को अनुकूलित करती है तथा साइलेंट स्टार्ट के साथ इंजन को पर्यावरण के अनुकूल बनाती है।
hond dio 1
hond dio 1
साइड स्टैंड पर नहीं होगा स्टार्ट : डियो का नया डिज़ाइन फ्रन्ट रिब्स और सिग्नेचर एलईडी पॉजिशन  लैम्प के साथ मोटो-स्कूटर का अनुभव प्रदान करता है। आधुनिक टेल लैम्प डिज़ाइन, नया एलॉय व्हील्स, स्पोर्ट स्प्लिट ग्रैब रेल, शार्प डियो लोगो और ग्राफिक्स इसे उन युवाओं के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं, जो अपने स्कूटर से मस्ती और रोमांच की उम्मीद रखते हैं। यह इंजन को तब तक स्टार्ट नहीं होने देता जब तक स्कूटर साईड स्टैंड पर हो।
 
कंपनी के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुत्सुमु ओतानी ने इसकी लॉन्चिंग पर कहा कि हमें गर्व है कि ओबीडी2 कम्प्लायन्ट नए 2023 डियो के लॉन्च के साथ हम ऐसा स्कूटर लेकर आए हैं जो न सिर्फ स्पोर्टी और एग्रेसिव डिज़ाइन बल्कि आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है।

नया डियो हमारे ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के हमारे प्रयासों की पुष्टि करता है और हमें विश्वास है कि यह उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगा। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
जियो True 5G से जुड़े उत्तरप्रदेश के सभी 75 जिला मुख्यालय, मुकेश अंबानी ने निभाया वादा