• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. OBD2 compliant 2023 Honda Unicorn launched, gets up to 10 year warranty
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 जून 2023 (20:21 IST)

Honda Unicorn का नया मॉडल हुआ लॉन्च, 10 की वारंटी के साथ नए फीचर्स

Honda Unicorn का नया मॉडल हुआ लॉन्च, 10 की वारंटी के साथ नए फीचर्स - OBD2 compliant 2023 Honda Unicorn launched, gets up to 10 year warranty
Honda Unicorn 2023 launched : होंडा (Honda)  मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज नई ओबीडी2 कम्प्लायंट 2023 (OBD2 compliant 2023) बाइक यूनिकॉर्न लॉन्च की। इसे 1.10 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया।  Honda Unicorn 2023 को अब स्पेशल 10 साल के वॉरंटी पैकेज के साथ पेश किया गया है, जिसमें 3 साल की मानक वारंटी और 7 साल की वैकल्पिक विस्तारित वारंटी शामिल है।
 
कंपनी ने कहा कि होंडा यूनिकॉर्न ने अपने बेजोड़ स्टाइल, डिजाइन, पावर और आधुनिक अर्गोनोमिक्स के साथ अपने सेगमेंट में हमेशा नए रूझान स्थापित किए हैं। नया ओबीडी2 कम्प्लायंट इंजन इसे एक कदम और आगे ले जाते हुए बेहतर दक्षता, सहज पावर डिलीवरी देता है और साथ ही उत्सर्जन के नए मानकों का भी अनुपालन करता है। 
रोमांच को और अधिक बढ़ाते हुए नई यूनिकॉर्न आकर्षक पर्ल साइरन ब्लू कलर में आती है। कंपनी ने कहा कि अपने ग्राहकों के लिए इस मोटरसाइकिल को लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है और हमें विश्वास है कि होंडा की नई यूनिकॉर्न के साथ उनकी यात्रा शानदार होगी।
 
कंपनी के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सुत्सुमु ओतानी ने नई ओबीडी2 कम्प्लायंट 2023 यूनिकॉर्न के लॉन्च पर कहा कि दो दशकों में यूनिकॉर्न भारतीय मोटरसाइकिल प्रेमियों की पसंदीदा बाईक बनी हुई है। यह लॉन्च ऐसे मॉडल लाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो पावर, दक्षता और आराम का शानदार संयोजन हो और साथ ही उत्सर्जन के नए नियमों पर भी खरा उतरे।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में मवेशी ले जा रहे लोगों पर गौरक्षकों का हमला, एक शख्‍स की मौत