गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP government will buy 10 lakh tablet PCs and 25 lakh smartphones
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 मार्च 2023 (09:14 IST)

यूपी सरकार ने दी 10 लाख टैबलेट पीसी और 25 लाख स्मार्टफोन खरीदने को मंजूरी

यूपी सरकार ने दी 10 लाख टैबलेट पीसी और 25 लाख स्मार्टफोन खरीदने को मंजूरी - UP government will buy 10 lakh tablet PCs and 25 lakh smartphones
लखनऊ। उत्तरप्रदेश मंत्रिपरिषद ने बुधवार को 'स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना' के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण हेतु 10 लाख टैबलेट पीसी और 25 लाख स्मार्टफोन की खरीद के लिए बोली दस्तावेज को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
 
एक सरकारी बयान के मुताबिक कि 'स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना' 5 वर्ष के लिए लागू है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1,800 करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध है। बयान में कहा गया है कि इस योजना का कोई वित्तीय भार केंद्र सरकार पर कोई व्यय भार नहीं पड़ेगा।
 
बयान के अनुसार प्रदेश के स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल तथा नर्सिंग आदि विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत लाभार्थी युवा वर्ग को स्मार्टफोन/टैबलेट निःशुल्क प्रदान करने से न केवल वे अपने शैक्षिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकेंगे, बल्कि उसके उपरांत विभिन्न शासकीय/गैर शासकीय तथा स्वावलंबन की योजनाओं में भी वे इसका सदुपयोग कर सेवारत/व्यवसायरत हो सकेंगे।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ट्विटर ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, तीसरी बार बैन किया अकाउंट