गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Prashant Kishore taunt on Tejashwi Yadav regarding 10 lakh jobs
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 (16:19 IST)

लालूजी के बेटे नहीं होते तो क्या तेजस्वी नौकरी पा लेते? प्रशांत किशोर का तंज

लालूजी के बेटे नहीं होते तो क्या तेजस्वी नौकरी पा लेते? प्रशांत किशोर का तंज - Prashant Kishore taunt on Tejashwi Yadav regarding 10 lakh jobs
  • 10 लाख नौकरियों के मामले में प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर कटाक्ष
  • तेजस्वी यदि लालू जी के बेटे नहीं होते तो क्या उन्हें नौकरी मिल जाती?
  • कोई भी नहीं दे सकता इतनी नौकरियां : प्रशांत किशोर
Prashant Kishor taunt on Tejashwi Yadav: चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को 10 लाख नौकरियां देने के वादे पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि यदि तेजस्वी यादव लालूजी के बेटे नहीं होते तो क्या उन्हें देश में कहीं नौकरी मिल सकती थी? उल्लेखनीय है कि तेजस्वी ने राज्य के 10 लाख नौजवानों को नौकरी का वादा किया था। 
 
प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं सिर्फ तेजस्वी यादव की बात नहीं कर रहा हूं, मैं तो मोदी जी की भी बाद कर रहा हूं, यहां तक कि खुद की भी बात कर रहा हूं। कोई भी इतनी नौकरियां नहीं दे सकता। जब तक मैं नौकरी के लिए कोई कार्यक्रम नहीं दूंगा, तब नौकरियां कैसे दूंगा? ऐसे में मैं भी लोगों को ठगूंगा। 
 
उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने पहली कैबिनेट में नौकरी का वादा किया था, लेकिन कैबिनेट हो भी रही है या नहीं, यह बताइए। युवाओं को नौकरी क्यों नहीं मिल रही। तेजस्वी का जीवन बीत जाएगा, वह 10 लाख नौकरियां नहीं दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि तेजस्वी यादव लालूजी के बेटे नहीं हों तो क्या उन्हें देशभर में कहीं भी नौकरी मिल जाएगी?
ये भी पढ़ें
जो बाइडन फिर लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव, प्रचार वीडियो में की घोषणा