बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. भोपाल
  4. In family dispute, father-in-law cut both hands of daughter-in-law
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (18:44 IST)

दर्दनाक, पारिवारिक विवाद में ससुर ने काटे बहू के दोनों हाथ

दर्दनाक, पारिवारिक विवाद में ससुर ने काटे बहू के दोनों हाथ - In family dispute, father-in-law cut both hands of daughter-in-law
भोपाल। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से पारिवारिक विवाद में ससुर द्वारा बहू पर तलवार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है, जिसमें बचाव के दौरान बहू के दोनों हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।

खबरों के अनुसार, मध्य प्रदेश के विदिशा की रहने वाली एक महिला पर उसके ससुर ने पारिवारिक झगड़े में तलवार से जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में महिला के दोनों हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गए। दोनों हाथ की खून की नसें कलाई के पास से कट गईं और हड्डी भी टूट गईं।

बाद में महिला की हालत गंभीर होते देख डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया। इसके बाद महिला को नर्मदा ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां डॉक्‍टरों की टीम ने तुरंत ऑपेरशन कर महिला की कलाई से लटके हाथ को बचा लिया, साथ ही उसके चेहरे पर आए गंभीर घावों का भी इलाज किया। इस तरह डॉक्‍टर महिला के दोनों हाथ बचाने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें
WhatsApp और SMS अलर्ट जैसे फीचर्स के साथ लांच हुआ Suzuki का Sporty स्कूटर Avenis, जानिए कीमत