गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Youth stabbed to death in Indore
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 नवंबर 2021 (00:43 IST)

इंदौर में युवक की चाकू मारकर हत्या, पति-पत्‍नी में चल रहा था विवाद

इंदौर में युवक की चाकू मारकर हत्या, पति-पत्‍नी में चल रहा था विवाद - Youth stabbed to death in Indore
इंदौर। इंदौर में घरेलू विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार, युवक और उसकी पत्नी का घरेलू विवाद चल रहा था, जिसके कारण वे कोर्ट के जरिए अलग भी होने वाले थे।

खबरों के अनुसार, घटना शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है। यहां भंडारी ब्रिज के पास युवक और उसकी पत्नी के घरेलू विवाद को लेकर चर्चा चल रही थी, तभी अचानक युवक पर उसके साढ़ू ने चाकू से हमला कर दिया।

घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें
अमित शाह ने यूपी फतेह के लिए काल भैरव मंदिर में टेका माथा