बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. murder of professor in UP
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 नवंबर 2021 (14:57 IST)

यूपी के सोनभद्र में प्रोफेसर की हत्या, बिस्तर पर मिला खून से लथपथ शव

UP
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले में स्थित एक राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घर के बिस्तर पर प्रोफेसर का शव खून से लथपथ मिला।
 
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि दुद्धी नगर में स्थित भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय में प्रोफेसर जगजीत सिंह (44) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
 
प्रो.सिंह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मलदेवा गांव में एक व्यक्ति के घर में किराए पर रहते थे। बुधवार सुबह जब परिजन उठे तो सिंह का खून से लथपथ शव उनके कमरे में पाया।
 
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में प्रो.सिंह के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें
शर्मनाक, पूंछ में पटाखा लगाकर जलाया, कुत्ते की मौत