रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. how to take care of skin
Written By

Skin Care Tips : इन 5 फलों के छिलकों से करें चेहरे की देखभाल, बढ़ जाएगा सौंदर्य

Skin Care Tips : इन 5 फलों के छिलकों से करें चेहरे की देखभाल, बढ़ जाएगा सौंदर्य - how to take care of skin
इन दिनों में स्किन का ख्याल रखना भी जरूरी है। सही इलाज नहीं मिले पर स्किन भी जलने लगती है और काली पड़ जाती है। इसलिए स्किन से जुड़ी समस्या होने पर दरकिनार नहीं करना चाहिए।
 

आप घर पर भी स्किन का अलग-अलग तरह से ख्याल रख सकते हैं। इसके लिए अलग से आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि घर में रहकर आप फलों के छिलके से अपने चेहरे को निखार सकते हो। 
 
तो आइए जानते हैं कौन-से छिलकों का उपयोग किया जा सकता है- 
 
केले का छिलका- इसमें मौजूद विटामिन-6, बी-12 और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। जिसके उपयोग से आपके चेहरे में चिकनाहट आ जाएगी। यह चेहरे पर से डेड स्किन को निकालने में मदद करता है। 
 
पपीता- इसके छिलके में विटामिन-सी की मात्रा पाई जाती है। इससे रूखी त्वचा और चेहरे पर आ रही झुर्रिया धीरे-धीरे कम पड़ने लगती है। इसलिए हमेशा छिलके को चेहरे पर लगाते रहें।
 
संतरे का छिलका- संतरे के छिलके को सूखाकर उसे पीस लें। बारीक होने के बाद दूध में मिक्स कर फेस पर लगा लें। इससे आपका चेहरा साफ हो जाएगा। 
 
अनार का छिलका- अनार के छिलके चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद है। जी हां, इसे पहले तवे पर गर्म कर लें। इसके बाद ठंडा करके मिक्सी में पीस लें। अब एक कटोरी में पीसा हुआ पाउडर और उसमें दूध मिक्स कर लें और चेहरे पर लगा लें। इससे आपका चेहरा एकदम खिल जाएगा।
 
तरबूज का छिलका- जी हां, तरबूज का छिलका शरीर में हो रही जलन को मिटाने में बहुत अधिक कारगर है। वहीं चेहरे पर इसे रगड़ने से बारीक दाने खत्म हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें
फेशियल योगा कैसे करें : हर दिन 10 मिनट करें Facial Yoga, चमकता चेहरा कर देगा चकित