शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. how to do aloe vera cleanup at home in easy steps
Written By

Skin Care: एलोवेरा से करें क्लीनअप, जानें सरल स्टेप्स

Skin Care: एलोवेरा से करें क्लीनअप, जानें सरल स्टेप्स - how to do aloe vera cleanup at home in easy steps
इन दिनों एलोवेरा का चलन काफी बढ़ गया है। हालांकि इसके बेनिफिट्स भी उतने ही है। इस कारण भी इसका उपयोग बढ़ गया है। यह आपकी त्‍वचा और बाल दोनों के लिए बहुत अच्‍छा होता है। एलोवेरा में विटामिन सी और ई काफी मात्रा में पाया जाता है। और यह दोनों विटामिन स्किन के लिए अच्‍छे होते हैं। तो आइए जानते हैं एलोवेरा से कैसे करें क्लीनअप। आसान तरीके से करने के लिए 3 स्‍टेप्‍स में बताएंगे।

1. स्‍क्रब करें

सामग्री - 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जेल
-1 बड़ा चम्‍मच ओट्स पाउडर

विधि - दोनों को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें।
- इसके बाद उसे चेहरे पर लगा लें। और हल्‍के हाथों से मालिश करें।
-2 मिनट तक चेहरे को हल्‍के हाथों से मालिश करने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें।

2. टोनिंग करें 

सामग्री - 3 बड़े चम्‍मच जेल
-1 चम्‍मच नींबू
- आधी कटोरी गुलाब जल

विधि - तीनों को मिक्‍स कर लें। अगर स्‍प्रे बॉटल है तो उसकी मदद से आराम से चेहरे पर स्‍प्रे कर सकते हैं और नहीं तो कॉटन की मदद से भी चेहरा साफ कर सकते हैं।

स्‍टेप 3 - मॉइश्चराइजिंग

सामग्री - 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जेल
1 चम्‍मच शहद

विधि - दोनों को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें। और फिर चेहरे पर लगा लें।  
- लगाने के बाद हल्‍के हाथों से 10 मिनट मालिश करें। और 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें।
- इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ कर लें।  
- अगर आपकी स्किन ड्राई है तो चेहरे पर शहद की बजाए आप बोरोप्‍लस भी मिक्‍स कर सकते हैं। फिर देखिए आपकी स्किन कितनी सॉफ्ट हो जाएगी।