गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. home remedies for dry skin here are 2 essential oil for dry skin
Written By

Oil for Dry Skin - ड्राई स्किन से मिलेगा छुटकारा, घर पर बनाएं ऑयल

Oil for Dry Skin - ड्राई स्किन से मिलेगा छुटकारा, घर पर बनाएं ऑयल - home remedies for dry skin here are 2 essential oil for dry skin
कई लोगों की स्किन बहुत अधिक ड्राई होती है। वे लगातार अपने चेहरे पर कुछ ना कुछ इस्‍तेमाल करते रहते हैं जिससे त्‍वचा रूखी नहीं दिखे। लेकिन कुछ देर बाद फिर से त्‍वचा रूखी और बेजान हो जाती है। बाजार में बहुत सारे कॉस्मेटिक उपलब्‍ध है। जिसे लगाने से आपकी त्‍वचा सॉफ्ट हो सकती है। लेकिन इसके लिए आप घर पर ही एसेंशियल ऑयल तैयार कर सकते हैं, जो आपकी रूखी त्‍वचा में चार चांद लगा देगा। जी हां, उसे लगाने के बाद आपकी त्‍वचा एकदम सॉफ्ट हो जाएगी। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वे दो ऑयल और किस तरह तैयार करें - 
 
1.गुलाब जल ऑयल - सुनने में जरूर अजीब लग रहा होगा। लेकिन गुलाब जल और बादाम का तेल मिक्‍स कर एसेंशियल ऑयल तैयार किया जा सकता है। जिससे आपके चेहरे पर ग्‍लो भी आएगा और त्‍वचा रूखी भी नहीं होगी। आइए जानते हैं कैसे बनाएं - 
 
- सबसे पहले बादाम के तेल में गुलाब की पंखुडि़यों को डालकर रख दें। 
- अगले दिन उन्‍हें छानकर अलग कर दें। इसके बाद उसमें नई पत्तियां डाल दें। 
- अगले दिन भी यही प्रोसेस अपनाएं। ऐसा तीन दिन तक करें। 
- ध्‍यान रहे कांच की शीशी में ही बनाएं।  
- इसके बाद छानकर पत्तियों को अलग कर दें। 
- आपका एसेंशियल ऑयल तैयार है। आप इसे रोज रात को सोने से पहले लगाकर सोएं। 
 
नींबू से बनाए ऑयल 
 
नींबू विटामिन सी का सबसे अच्‍छा स्‍त्रोत है। और विटामिन सी त्‍वचा के बहुत जरूरी है। ऐसे में नींबू से एसेंशियल ऑयल तैयार कारगर रहेगा। आइए जानते हैं कैसे तैयार करें -
 
- सबसे पहले नारियल का तेल लें उसमें नींबू के छिलके डाल दें। और उस कटोरी को गर्म पानी में रखें। 
- धीमी आंच पर पकने दें। 
- ऐसा तब तक करें जब तक खुशबू नहीं आने लग जाए।
- खुशबू आने के बाद उसे बंद कर दें और ठंडा करके उसे छानकर एक कांच की बोतल में भर दें। 
- आपका एसेंशियल तेल इस्‍तेमाल के लिए तैयार है।