Hair Removal Remedy: बिना रेजर के इन 4 तरह से हटाएं अनचाहे बाल
बॉडी पर अनचाहे बालों से शर्मिंदगी महसूस होती है। अनचाहे बाल हटाने के लिए कई सारे विकल्प है लेकिन कोस्ट अधिक होने के कारण वह ट्रीटमेंट नहीं ले पाते हैं। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय है जिसकी मदद से अनचाहे बालों से लंबे वक्त के लिए छुटकारा मिल सकता है। नियमित रूप से प्रयोग करने पर बाल की ग्रोथ भी कम हो जाएगी तो आइए जानते हैं आसान घरेलू उपाय -
चीनी और नींबू - दो चम्मच शक्कर और 8 चम्मच नींबू दोनों को धीमी आंच पर पकाएं, जब तक शक्कर पिघल नहीं जाती। ठंडा होने के बाद उसे प्रभावित एरिया पर लगा लें। और 20 से 25 मिनट के बाद हल्का गीला रहने पर सर्कुलर मोशन में घुमाएं। इससे अनचाहे बाल निकल जाएंगे। सप्ताह में ऐसा 3 बार जरूर करें।
2. शहद और नींबू - दो चम्मच चीनी लें और एक बड़ा चम्मच शहद लें, दोनों को मिलाकर करीब 3 मिनट गर्म करें और पिघाल लें। ध्यान रहे वह पतला ही हो। पेस्ट बनने के बाद उसे प्रभावित जगहों पर लगा लें। इसके बाद सूती कपड़े से बालों को विपरीत दिशा में बाहर निकालें। इससे आपकी त्वचा मॉइश्चराइज भी रहेगी।
3.दलिया और केला- काफी कम इसके बारे में सुना होगा। लेकिन यह काफी इफेक्टिव तरीका है। एक बाउल में दो चम्मच दलिया लें और एक पका केला मिक्स कर लें। इस पेस्ट से करीब 15 मिनट तक मसाज करें। दरअसल, ओटमील हाइड्रेटिंग स्क्रब का बहुत अच्छा सोर्स है। यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के साथ ही त्वचा को ग्लोइंग भी बनाता है।
4.आलू और दाल - 3 आलू लें, एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। हालांकि रात को थोड़ी सी दाल भिगों कर जरूर रख दें और सुबह में उसे पिस लें। सभी चीजों को मिलाकर 20 मिनट तक प्रभावित क्षेत्र पर लगा रहने दें। हल्का सा गीला रहने पर हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में हाथों से घुमाएं। और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे के बाल धीरे-धीरे कम होने लगेंगे। बता दें कि सप्ताह में 2 बार जरूर लगाएं।