प्राकृतिक परफ्यूम है केवड़ा और मोगरे के खुशबूदार फूल, ऐसे करें इस्तेमाल
यदि आप बिना इत्र और परफ्यूम के भी महकना चाहते हैं तो इसके लिए आप इन प्राकृतिक तरीकों को अपना सकते हैं। कुदरत ने कुछ ऐसे फूल मुहैया किए है, जिनका प्रयोग करना अगर आपको पता हो, तो ये महंगे से महंगे इत्र और परफ्यूम की खुशबू को भी पिछे छोड़ देंगे।
यहां हम बात कर रहे हैं, दो बेहतरीन खुशबुदार फूलों की, जिनकी भीनी-भीनी महक तन-मन को ठंडक का एहसास कराती है, ये हैं मोगरा और केवड़ा के फूल। आइए जानते हैं कैसे इन फूलों का प्रयोग करके आप अपने शरीर को महका सकते हैं-
1. इनके फूलों को रुमाल या वस्त्रों के अंदर रखने से ठंडी ताजगी अनुभव होती है।
2. पसीने की बदबू हटाने के लिए मोगरे के 8 ताजे फूलों को आधा प्याला पानी में अच्छी तरह मसल लें, इस पानी का लेप पूरे शरीर पर मलें। त्वचा ठंडी-ठंडी खुशबू से महकने लगेगी।
3. आप चाहें तो स्नान के लिए बाल्टीभर पानी में 5-6 मोगरे के फूल मसलकर भी स्नान कर सकते हैं।
4. केवड़ा एक बेहतरीन खुशबुदार फूल है। इसके इत्र की तासीर तन को शीतलता प्रदान करती है। गर्मियों में केवड़े के पानी से स्नान करने से शरीर की जलन खत्म होती है।
5. केवड़े के पानी से स्नान करने से पसीने की दुर्गंध से भी छुटकारा मिलता है।