गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. how to choose the right cream for your skin
Written By

सर्दियों में गलत क्रीम लगाने की गलती न करें, ऐसे चुनें अपनी स्किन अनुसार सही क्रीम

सर्दियों में गलत क्रीम लगाने की गलती न करें, ऐसे चुनें अपनी स्किन अनुसार सही क्रीम - how to choose the right cream for your skin
सर्दियों का मौसम त्वचा के लिए कई परेशानियां लेकर आता है। इस मौसम में सभी की त्वचा रूखी होने लगती है, इससे बचने के लिए अधिकांश लोग कोल्ड क्रीम लगाते हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें उनका स्किन टाइप नहीं पता और वे कोई भी क्रीम लगा लेते है और बाद में समझ नहीं पाते की आखिर किस कारण से त्वचा पर मुंहासे, रूखापन, जलन व अन्य परेशानियां हो रही है।
 
आइए, आपको स्किन टोन से अनुसार सही क्रीम चुनने का तरीका बताएं -
 
1. ड्राय स्किन - जिनकी त्वचा ड्राय होती है उनकी त्वचा में ऑयल की कमी होती है, जिस वजह से स्किन पर क्रीम लगाने के बाद भी वह बहुत जल्दी रूखी हो जाती है। ड्राय स्किन सर्द मौसम में फटती भी बहुत जल्दी है, इस तरह की त्वचा के लिए आपको ऐसी क्रीम चुनना होगी जिसमें हाइड्रेटिंग गुण शामिल हो।
 
2. ऑयली स्किन - इस तरह की त्वचा चेहरे पर ऑयली छोड़ती है जिस वजह से इस स्किन वाले लोगों का चेहरा चिपचिपा सा हो जाता है। ऑयली स्किन पर धूल-मिट्टी, पिंपल्स की समस्या अधिक होती है, ऐसे में आपको जेल, सीरम व ऐसा क्रीम जिसमें हाइड्रेटिंग गुण बहुत कम हो ऐसा क्रीम चुनना चाहिए।
 
3. सेंसेटिव स्किन - इस तरह की स्किन वाले लोगों को सर्दी के मौसम में इचिंग की समस्या हो सकती है, और आपको बहुत सतर्कता से अपने लिए क्रीम चुननी होगी क्योंकी इस स्किन पर अधिकांश क्रीम से एलर्जी हो सकती है। आपको एंटीऑक्सिडेंट वाली और बिना फ्रैगनेंस वाली क्रीम चुनना चाहिए।
ये भी पढ़ें
Yoga Tips : सर्दी में सेहतमंद रहने के लिए इन 8 योगा टिप्स को जरूर करें फॉलो