रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. skin care tips for Diwali
Written By

दीपावली से पहले चेहरे के दाग-धब्बे हटाना हो, तो ये 5 टिप्स अपनाएं

दीपावली से पहले चेहरे के दाग-धब्बे हटाना हो, तो ये 5 टिप्स अपनाएं - skin care tips for Diwali
इस बार दिवाली आने से पहले यदि आपको अपने चेहरे की त्वचा से दाग-धब्बे हटाकर, त्वचा को दुरुस्त करना है, तो ये 5 सुझाव आजमा कर देखें। आपको जरूर मदद मिलेगी - 
 
1. सूखी हल्दी की गांठ को नींबू के रस में मिलाकर लगाने से फेस के दाग-धब्बे तेजी से मिटने लगते हैं। ड्राय स्कीन के दाग-धब्बे मिटाने के लिए दूध में चंदन की लकड़ी घिसकर लगाएं।
 
2. चोट के निशान पर लाल चंदन रोज पानी में घिस कर लगाएं 20 दिन में फर्क नजर आने लगेगा। टोमेटो में नींबू की दस-बारह ड्रॉप मिलाएं इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर होते हैं।
 
3. अक्सर पेट की गड़बड़ी से चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आते हैं अत: दिन में कम से कम तीन बार नींबू पानी पिएं, कुछ ही हफ्तों में चेहरा चमकने लगेगा।
 
4. दिन में कम से कम 5-6 बार चेहरा ग्लिसरीनयुक्त साबुन से धोएं। किसी भी तरह की सौंदर्य प्रसाधन सामग्री का इस्तेमाल न करें।
 
5. चाय, कॉफी, मांस, मछली, शराब आदि का सेवन न करें। विटामिन-सी का सेवन त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है। विटामिन सी के रूप में नींबू का सेवन करें।
ये भी पढ़ें
ठंड में पानी की कमी और वजन बढ़ने से बचाएंगी ये 5 लिक्विड डाइट