1. सामयिक
  2. »
  3. बीबीसी हिंदी
  4. »
  5. बीबीसी समाचार
Written By BBC Hindi

सेक्सी फिल्में सांस्कृतिक गतिविधियाँ...?

सेक्सी फिल्म
BBC
BBC
कामोत्तेजक फिल्में दिखाकर ‘सांस्कृतिक गतिविधि’ के नाम पर ‘वैट’ में छूट की माँग कर रहे बेल्जियम के एक सिनेमा हॉल मालिक की अपील को यूरोपीय न्यायाधिकरण ने खारिज कर दिया है।

बेल्जियम के घेंट शहर में एक सिनेमा हॉल के मालिक कामोत्तेजक फिल्में देखने वाले ग्राहकों को अलग से केबिन मुहैया कराते हैं जिसमें ग्राहक चुनिंदा कामोत्तेजक फिल्में देख सकते हैं। इस सिनेमा हॉल के मालिक ने कोर्ट में दावा किया था कि उन्हें भी सांस्कृतिक गतिविधि के लिए ‘कर’ में छूट मिलनी चाहिए।

बेल्जियम में समान्य वैट की दर 21 फीसदी है, लेकिन सांस्कृतिक गतिविधि को बढ़ावा देने वालों को इसमें करीब 15 फीसदी की छूट मिलती है। ऐसी गतिविधियों के लिए सिर्फ छह फीसदी वैट ही देना होता है।

कोर्ट ने इस दावे को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उस सिनेमा हॉल में ऐसा कुछ भी नहीं किया जाता है जिससे सांस्कृतिक गतिविधि को बढ़ावा मिले और उन्हें इस आधार पर वैट में छूट मिले।

अदालत ने कहा कि वैट में छूट के लिए फिल्म या किसी भी सांस्कृति आयोजन को हॉल में दिखाया जाना चाहिए न कि उन लोगों के लिए जो इसके लिए प्राइवेट कक्ष का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये मुकदमा वर्ष 2004 में अदालत में पेश हुआ था। सिनेमा हॉल के मालिक का नाम नहीं बताया गया है।