शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Smartphone can be recharge with urine
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2017 (11:24 IST)

पेशाब से रिचार्ज हो सकेगा आपका स्मार्टफोन!

पेशाब से रिचार्ज हो सकेगा आपका स्मार्टफोन! - Smartphone can be recharge with urine
एक बार सुनकर शायद आपको यकीन ना हो लेकिन अब पेशाब से स्मार्टफोन रिचार्ज करना भी संभव हो सकता है। एक अजीबोगरीब प्रयास के तहत पेशाब को बिजली के करंट में तब्दील करने में ब्रिटेन के वैज्ञानिक जुटे हुए हैं।
 
ब्रिटेन के ब्रिस्टल रोबोटिक्स लैब के वैज्ञानिक इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इस प्रयोग के तहत पहले वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रो-एक्टिव सूक्ष्मजीवों से कई सिलिंडरों को भरा। ये ऐसे सूक्ष्मजीव थे जो खराब या गंदे पानी और पेशाब में पनपते हैं।
 
इसके बाद इन सूक्ष्मजीवों से इलेक्ट्रॉन का निर्माण होता है जिसका बिजली उत्पादन में इस्तेमाल किया जा सकता है। दो लीटर पेशाब से 30-40 मिलीवाट बिजली का उत्पादन हो सकता है। इस बिजली का इस्तेमाल फिर फोन को रिचार्ज करने या रौशनी पैदा करने के लिए किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
सोशल- 'अगर कोहली इंडिया को नहीं चाहिए, तो पाकिस्तान को दे दो'