चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू बक्र अल-बग़दादी का दावा है कि पैगंबर ने उन्हें इराक़ी शहर मोसुल ख़ाली करने का हुक़्म दिया है।
इरानी समाचार एजेंसी फारस के मुताबिक़, अल बग़दादी ने अपने नज़दीक के लोगों से कहा है कि पैग़ंबर मोहम्मद उनके सपने में आए और उनसे कहा कि मोसुल से निकल जाओ।
पैगंबर की हिदायत! : इस्लामिक स्टेट के चरमपंथी अल-बग़दादी के अनुसार नींद में पैगम्बर मुहम्मद ने उनसे कहा, "अल-बग़दादी! मोसुल शहर छोड़ कर पीछे हट जाओ।"
इस्लामी परंपरा में सपने का काफ़ी महत्व है। यह भी माना जाता है कि इंसान वही सपना देखता है जो वह चाहता है। कुर्द लड़ाकों, शिया मिलिशिया और इराक़ी सेना के गठबंधन के साथ हुई ज़बरदस्त लड़ाई के बाद इस्लामिक स्टेट को तिकरित से पीछे हटना पड़ा है।
मोसुल पर इस चरमपंथी संगठन का क़ब्ज़ा बरकरार है। पर वह तिकरित से बहुत दूर नहीं है। इसलिए कुर्द मिलिशिया और इराक़ी सेना का अगला निशाना मोसुल हो सकता है।