सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Britain's most dangerous rapist Reinhard Sanaga
Written By BBC Hindi
Last Updated : मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (12:56 IST)

मर्दों को शिकार बनाने वाला 'ब्रिटेन का सबसे ख़तरनाक दुष्कर्मी'

मर्दों को शिकार बनाने वाला 'ब्रिटेन का सबसे ख़तरनाक दुष्कर्मी' - Britain's most dangerous rapist Reinhard Sanaga
(सांकेतिक चित्र)
 
ब्रिटेन में 159 यौन अपराधों के मुजरिम की पहचान सार्वजनिक कर दी गई है। रिनहार्ड नाम के इस व्यक्ति के नाम 159 यौन अपराधों में 136 दुष्कर्म के अपराध शामिल थे। अदालत के अनुसार रिनहार्ड 48 मर्दों को बहला-फुसलाकर अपने फ़्लैट में ले गया था और फिर उनके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस के अनुसार इस बात के सुबूत हैं कि रिनहार्ड ने 190 लोगों को निशाना बनाया था।
 
36 साल के रिनहार्ड पहले ही 2 मामलों में उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे हैं। ब्रिटेन में रह रहे इंडोनेशिया के नागरिक रिनहार्ड सनागा को अदालत ने 4 अलग-अलग मुक़दमों में 136 दुष्कर्म, 8 दुष्कर्मों की कोशिश और 14 अन्य यौन अपराधों का दोषी पाया है।
 
जांच में ये भी पता चला है कि सनागा आमतौर पर उन पुरुषों को अपना निशाना बनाता था, जो समलैंगिक नहीं थे। पुलिस का कहना है कि ब्रिटेन के पूरे न्यायिक इतिहास में रिनहार्ड सनागा सबसे 'ख़तरनाक दुष्कर्मी' है और आशंका है कि वो पूरी दुनिया में भी 'सबसे ख़तरनाक दुष्कर्मी' हो।
 
जज ने बताया 'शैतान जैसा यौन शिकारी'
 
सोमवार को अदालत में सुनवाई के दौरान जस्टिस सुज़ैन गोडार्ड ने कहा, 'रिनहार्ड सनागा एक शैतान माफ़िक़ यौन शिकारी है जिसे कभी भी रिहा करना ख़तरनाक होगा।' अदालत ने इस मामले की रिपोर्टिंग पर लगी पाबंदी भी हटा ली जिसके बाद सनागा की पहचान सार्वजनिक कर दी गई।
 
सनागा नाइट क्लबों और बार से बाहर निकलने वाले मर्दों का इंतज़ार करता था और फिर उन्हें अपने फ़्लैट में ले जाता था। वो अपने शिकार को शराब या उनके लिए टैक्सी मंगवाने की पेशकश करता था। अपने शिकार पुरुषों का दुष्कर्म से पहले उन्हें बेहोशी की दवा दे देता था। जागने के बाद पीड़ित लोगों में से ज़्यादातर को पता ही नहीं होता था कि उनके साथ क्या हुआ है?
 
गिरफ़्तारी से पहले वो यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीड्स से पीएचडी कर रहा था और कई बरसों से वो मर्दों का दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस का कहना है कि सनागा ने कम से कम 190 पुरुषों को शिकार बनाया है।
ड्रग्स देकर और बेहोश करके दुष्कर्म
 
सनागा को जून 2017 में गिरफ़्तार किया गया था, जब उसका एक शिकार बनने वाला व्यक्ति दुष्कर्म की कोशिश के दौरान होश में आ गया और उसने पुलिस को बुला लिया। जब पुलिस ने सनागा का मोबाइल फ़ोन अपने क़ब्ज़े में लिया तो उन्हें सैकड़ों घंटों की फुटेज मिली, जो सनागा ने दुष्कर्म के दौरान बनाई गई थी। यही ब्रिटेन के इतिहास में दुष्कर्म की सबसे बड़ी जांच का कारण बना।
 
पुलिस ने बताया है कि सनागा पीड़ितों को बेहोश करने के लिए कुछ बेहद ख़तरनाक और प्रतिबंधित ड्रग्स का इस्तेमाल करता था। ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल ने कहा है कि वे ऐसी ड्रग्स के इस्तेमाल की बात सुनकर 'बेहद चिंतित' हैं, वहीं सनागा ने ख़ुद को बेग़ुनाह बताया है और कहा है कि उन्होंने सभी पुरुषों से 'उनकी सहमति से संबंध बनाए'।
 
सनागा ने अदालत में अपने बचाव में कहा कि सभी पुरुषों ने अपनी वीडियो बनाए जाने पर भी सहमति जताई थी। जज ने उसकी इस दलील को 'बेसिरपैर' का बताया है।
 
'वो नरक में सड़े...'
 
सनागा को सज़ा सुनाते वक़्त अदालत में कुछ पीड़ितों के बयान भी पढ़े गए। एक पीड़ित ने कहा था, 'सनागा ने मेरी ज़िंदगी का एक हिस्सा तबाह कर दिया।' एक अन्य पीड़ित ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि वो कभी जेल से बाहर न आए और नरक में सड़े।'
 
एक और पीड़ित ने अपने बयान में कहा, 'अभी भी कई बार ऐसा होता है, जब मैं बिस्तर से उठकर दिन का सामना नहीं कर पाता।' कई अन्य पीड़ितों ने कहा कि जब तक पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं किया, उन्हें इस बात का अहसास भी नहीं था कि उनके साथ दुष्कर्म किया गया था।
 
मानसिक तकलीफ़ों से जूझ रहे हैं पीड़ित
 
सनागा के शिकार कई पीड़ित पुरुषों की मैनचेस्टर स्थित 'सेंट मैरी सेक्शुअल असॉल्ट रेफ़रल सेंटर' में काउंसलिंग की जा रही है। सेंटर में काम करने वाली लिज़ा वॉटर्स ने बताया कि कई पुरुषों के लिए अब भी इस सदमे से निकलना बेहद मुश्किल हो रहा है। कई पीड़ित मानसिक तकलीफ़ और 'ख़ुदकुशी के ख़याल' से जूझ रहे हैं।
 
वहीं जांचकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने सनागा के शिकार हुए 70 अन्य पीड़ितों की पहचान करने में सफल नहीं हो पाए हैं और वे पीड़ितों से निडर होकर सामने आने की अपील कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
JNU में हमारे समय में नहीं था 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग : विदेश मंत्री एस. जयशंकर- प्रेस रिव्यू