शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अयोध्या
  4. Prince Yakub Habeebuddin Tucy to give golden bricks for ram janambhumi
Written By संदीप श्रीवास्तव
Last Updated : रविवार, 10 नवंबर 2019 (11:31 IST)

राम जन्मभूमि पर मंदिर के लिए सोने की ईट देंगे बाबर के वंशज

राम जन्मभूमि पर मंदिर के लिए सोने की ईट देंगे बाबर के वंशज - Prince Yakub Habeebuddin Tucy to give golden bricks for ram janambhumi
बाबर के वंशज एवं मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के परपोते याकूब हबीबुद्दीन उर्फ़ प्रिंस तुसी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा की जो लोग बाबर का नाम बदनाम कर रहे थे उनको जबरदस्त सबक दिया है।
 
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह ऐतिहासिक फैसला होगा, जिसे हम सभी को प्रेमपूर्वक सौहार्द के साथ स्वीकार करना चाहिए। अयोध्या श्री राम की जन्मभूमि है वहां अब शानदार मंदिर बनना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि के लिए हमने पहले भी कहा था सोने की ईट देने के लिए जिसे अब हम देंगे, उन्होंने कहा की हम सभी को मिलकर राम मंदिर का निर्माण करना चाहिए जिससे लोगो को पता चले की हमारे देश में कितना सौहार्द है और जो लोग इसपर सियासत कर रहे थे उनकी सियासत हमेशा के लिए खत्म हो गई है।
ये भी पढ़ें
शिवसेना ने NCP-कांग्रेस पर फिर डाले डोरे, महाराष्ट्र में क्या बना पाएगी सरकार