सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Toyota Urban Cruiser SUV Features detailed revealed
Written By
Last Modified: रविवार, 23 अगस्त 2020 (20:45 IST)

युवाओं को लुभाएगी Toyota की Urban Cruiser, 11 हजार रुपए में शुरू बुकिंग

युवाओं को लुभाएगी Toyota की Urban Cruiser, 11 हजार रुपए में शुरू बुकिंग - Toyota Urban Cruiser SUV Features detailed revealed
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) अपनी अपकमिंग एसयूवी अर्बन क्रूजर ( Urban Cruiser) के फीचर्स का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग गणेश चतुर्थी से शुरू भी कर दी है। 11,000 रुपए में इसे ऑनलाइन या डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है।
 
यह भारत में टोयोटा-सुजुकी साझेदारी से आने वाली दूसरी कार है। दोनों जापानी कंपनियों ने 2018 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए ताकि उन्हें उन्हें वैश्विक बाजारों के लिए श्रृंखला और प्रौद्योगिकियों की आपूर्ति मॉडल विकसित करने की अनुमति मिल सके। 
 
कंपनी ने अर्बन क्रूजर को खासतौर से युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इसकी स्टाइलिंग से लेकर फीचर्स तक में युवाओं की पसंद का खास ध्यान रखा गया है। अर्बन क्रूजर को उसी इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जिस पर विटारा ब्रेजा आधारित है।
ब्रेजा की तुलना में ज्यादा माइलेज : टोयोटा अर्बन क्रूजर में मारुति ब्रेजा वाला 1.5-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो सुजुकी की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आता है। यह इंजन 105bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरट करता है। साथ ही 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं। अर्बन क्रूजर में एटी वर्जन के 48 वी माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप भी मिलेगा। Urban Cruiser के मैनुअल वेरिएंट में Vitara Brezza के मैनुअल की तुलना में ज्यादा माइलेज मिलेगा।
 
Fortuner की तरह लुक : एसयूवी को 'Baby' Fortuner के नाम से प्रमोट किया जा रहा है, क्योंकि इसकी फ्रंट ग्रिल Fortuner की तरह है। Urban Crusier में ट्विन हॉरिज़ॉन्टल स्लैट्स और सिल्वर फिनिस्ड वर्टिकल एलिमेंट्स ग्रिल दिए गए हैं। साथ ही फ्रंट बम्पर में एक बड़ा फॉगलैंप दिया गया है। अर्बन क्रूजर दोहरे टोन रंग ऑप्शन के साथ आएगी, जिसमें एक नया ब्राउन शेड भी शामिल है।
 
कैसा है इं‍टीरियर : एसयूवी इंटीरियर मारुति ब्रेजा से लिया गया है। इसके कैबिन में ब्राइट कलर स्कीम और नई अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। अर्बन क्रूजर के फीचर विटारा ब्रेजा जैसा ही रहेगा। अर्बन क्रूजर के टॉप-स्पेक वर्जन में एलईडी हेड और टेल लैंप, 16 इंच के अलॉय व्हील, कीलेस एंट्री और गो, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो हैडलैंप्स आने की उम्मीद है। खबरों के अनुसार Toyota फेस्टिव सीजन में इस एसयूवी को लॉन्च कर सकती है।