रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti to increase rates of cars from January
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 दिसंबर 2019 (22:07 IST)

जनवरी से महंगी होंगी मारुति की गाड़ियां, बढ़ सकते हैं इन कंपनियों की कारों के दाम

जनवरी से महंगी होंगी मारुति की गाड़ियां, बढ़ सकते हैं इन कंपनियों की कारों के दाम - Maruti to increase rates of cars from January
नई दिल्ली। अगर आप नई कार लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। शीर्ष कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने जनवरी से कारों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। अन्य कार विनिर्माता टोयोटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मर्सिडीज बेंज ने भी कहा कि वे भी अपने वाहनों के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही हैं।
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह कच्चे माल की बढ़ती लागत से निपटने के लिए जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाएगी।
 
दाम बढ़ाने की दिशा में पहल करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा है कि विभिन्न कच्चे माल यानी कल-पुर्जों की लागत बढ़ने के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर असर पड़ा है। इसीलिए यह जरूरी है कि कंपनी अतिरिक्त लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डाले। इसके लिए विभिन्न मॉडल के दाम बढ़ाये जाएंगे।
 
फिलहाल, कंपनी शुरुआती स्तर की आल्टो से लेकरी महंगी एक्सएल6 बेचती है। जहां अल्टो की कीमत 2.89 लाख रुपए है वहीं एक्सएल6 का दाम 11.47 लाख रुपए (दिल्ली में एक्स-शोरूम) है।
 
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उप-प्रबंध निदेशक एन राजा ने भी कहा कि कंपनी कच्चे माल की बढ़ी हुई लागत से निपटने पर काम कर रही है। इस बढ़ी हुई लागत का भार ग्राहकों पर भी डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि हम जनवरी से कीमत वृद्धि पर चर्चा कर रहे हैं।
 
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी कहा कि वह वाहनों की कीमतों की समीक्षा कर रही है। कंपनी प्रवक्ता ने कहा कि हम जनवरी के दौरान कीमत वृद्धि की समीक्षा कर रहे हैं। हालांकि अंतिम निर्णय इस महीने के अंत तक किया जाएगा। लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज बेंज भी कंपनी कीमत वृद्धि पर विचार कर रही है।
 
महंगी नहीं होंगी इन कंपनियों की कारें : हुंदै मोटर इंडिया और होंडा कार्स इंडिया ने कहा कि वे जनवरी में अपने वाहनों के दाम नहीं बढ़ाएंगी। लेकिन जब उनके भारत चरण-6 मानकों को पूरा करने वाले वाहन आएंगे, तब कीमतें बढ़ेंगी।
 
इसी प्रकार होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन और बिक्री) राजेश गोयल ने कहा, 'हमारी जनवरी से कीमत वृद्धि की कोई योजना नहीं है। आने वाले समय में हम बीएस-6 मानकों वाला वाहन पेश करेंगे। उस पर उपयुक्त कीमतें लागू होंगी।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अधीर रंजन चौधरी का भाजपा पर पलटवार, शैतानों को शास्त्रों का उल्लेख नहीं करना चाहिए