शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti Reaches 2 Crore Sales Milestone In India, Last 1 Crore In Just 8 Years
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 नवंबर 2019 (19:15 IST)

37 साल में Maruti Suzuki ने बेचीं 2 करोड़ गाड़ियां, मारुति 800 से 1983 से की थी शुरुआत

37 साल में Maruti Suzuki ने बेचीं 2 करोड़ गाड़ियां, मारुति 800 से 1983 से की थी शुरुआत - Maruti Reaches 2 Crore Sales Milestone In India, Last 1 Crore In Just 8 Years
नई दिल्ली। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया ने घरेलू बाजार में 2 करोड़ यात्री वाहन बेचने की उपलब्धि हासिल की है।
 
कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसने 37 साल से कम समय में यह उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने 14 दिसंबर 1983 को अपने पहले यात्री वाहन की बिक्री की थी। कंपनी ने मारुति 800 की बिक्री के साथ इस यात्रा की शुरुआत की थी।
 
कंपनी ने कहा कि उसने पहले एक करोड़ यात्री वाहन की बिक्री करीब 29 साल में की, जबकि अगले 1 करोड़ यात्री वाहन 8 साल में ही बेच डाले गए।
 
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचि आयुकावा ने कहा कि हम इस नए कीर्तिमान से उत्साहित हैं। यह उपलब्धि हासिल करना कंपनी, हमारे आपूर्तिकर्ताओं तथा डीलरों के लिए शानदार प्रोत्साहन है।
 
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने आने वाले समय की योजना के तहत भारत स्टेज-6 के अनुकूल वाहनों को पेश करने के साथ ही कारखाने में ही सीएनजी किट लगे वाहन तथा स्मार्ट हाइब्रिड वाहन भी बाजार में उतारा है। कंपनी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की भी योजना बना रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शिवसेना ने गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने पर जताई चिंता