गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. lucid motors to launch new electric sedan car
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (19:44 IST)

Lucid Air : धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में चलेगी 832 किमी

Features of lucid motors
बाजार में एक से बढ़कर एक धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार दस्तक दे रही है। लूसिड मोटर्स (Lucid motors) अपनी इलेक्ट्रिक कार Air को 9 सितंबर को लांच करने जा रही है। कंपनी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक कार करीब 20 मिनट चार्ज करने के बाद 480 किलोमीटर तक जा सकेगी।

कंपनी ने ऐलान किया है कि उसकी इलेक्ट्रिक सेडान 'लूसिड एयर' सबसे तेजी से चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक वीकल होगी। कंपनी का दावा है कि Lucid Air इलेक्ट्रिक कार 1 मिनट की चार्जिंग पर ही 32 किलोमीटर तक जा सकेगी। करीब 20 मिनट की चार्जिंग पर यह इलेक्ट्रिक कार 480 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी।

लूसिड मोटर्स ने पिछले हफ्ते ऐलान किया था कि उसकी इलेक्ट्रिक कार Lucid Air एक बार फुल चार्ज करने के बाद 517 माइल्स (करीब 832 किलोमीटर) चलेगी। लूसिड एयर की रेंज, मौजूदा समय में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक वीकल टेस्ला मॉडल S लॉन्ग रेंज प्लस से 28 प्रतिशत ज्यादा होगी।

लूसिड एयर को 9 सितंबर 2020 को पेश किया जाएगा और इसका शिपमेंट साल 2021 में शुरू होगा। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार 2.5 सेकंड्स से भी कम में करीब 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ लेगी। कंपनी के मुताबिक इस कार की टॉप स्पीड 200 माइल्स प्रति घंटे (करीब 320 किलोमीटर प्रतिघंटे) से अधिक है।

लूसिड एयर इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत 100,000 डॉलर से अधिक (करीब 75 लाख रुपए) होगी। कंपनी के मुताबिक इलेक्ट्रिक कार के कम कीमत वाले वर्जन भी बाद में आएंगे। कार को कैलिफोर्निया की 170वीं स्थापना वर्षगांठ के मौके पर 9 सितंबर 2020 को लॉन्च किया जाएगा।

कार को इतनी तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 900 वोल्ट चार्जर का प्रयोग किया गया है, जो कि 300kW से ज्यादा का पीक चार्जिंग रेट देता है। टेस्ला का V3 सुपरचार्जर 250kW का पीक चार्जिंग रेट देता है। इस चार्जर से 1 मिनट की चार्जिंग के बाद टेस्ला की कार करीब 24 किलोमीटर चलती है।