Maruti Suzuki का मुनाफा 18 प्रतिशत घटा
maruti suzuki shares falls after q2 results : यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया ने सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3102 करोड़ रुपए का सकल शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष के सकल शुद्ध लाभ 3786 करोड़ रुपए की तुलना में 18 प्रतिशत कम है।
कंपनी ने यहां जारी वित्तीय लेखा-जोखा में कहा कि परिचालन से कुल राजस्व दूसरी तिमाही में बढ़कर 37,449 करोड़ रुपए हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 37,339 करोड़ रुपए था। एकल आधार पर कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए 3,069 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि के 3,716 करोड़ रुपए की तुलना में 17 प्रतिशत कम है।
कंपनी की शुद्ध बिक्री पिछले साल की समान तिमाही के 35,535 करोड़ रुपये के मुकाबले 35,589 करोड़ रुपए रही। उसने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कुल 5,41,550 वाहन बेचे गए, जिनमें से घरेलू बाजार में 4,63,834 वाहन और 77,716 वाहन निर्यात किए गए। इस तरह से घरेलू बिक्री में 4 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि निर्यात में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।