मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Mumbai Stock Exchange Latest Prices for 25 October 2024
Last Updated : शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (17:10 IST)

लगातार 5वें दिन लुढ़का बाजार, सेंसेक्स 600 से ज्यादा अंक टूटा

प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार चढ़ाव

लगातार 5वें दिन लुढ़का बाजार, सेंसेक्स 600 से ज्यादा अंक टूटा - Mumbai Stock Exchange Latest Prices for 25 October 2024
Mumbai Share bazaar : घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला लगातार 5वें कारोबारी सत्र में शुक्रवार को भी जारी रहा। चौतरफा बिकवाली के दबाव के बीच बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) लगभग 663 अंक गिरकर 80,000 के स्तर से काफी नीचे आ गया जबकि निफ्टी (Nifty) 24,200 के नीचे फिसल गया।
 
विदेशी पूंजी निकासी और तिमाही नतीजों से गिरा बाजार : विश्लेषकों ने कहा कि बड़े पैमाने पर विदेशी पूंजी निकासी और कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीदों के अनुरूप न होने से बना व्यापक बिकवाली का दबाव बाजार में इस गिरावट की प्रमुख वजह रहे। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 662.87 अंक यानी 0.83 प्रतिशत गिरकर 79,402.29 पर बंद हुआ।ALSO READ: भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट, PSU के साथ ही इन 3 सेक्टर्स में निवेशकों ने की बिकवाली
 
कारोबार के दौरान एक समय यह 927.18 अंक लुढ़कते हुए 79,137.98 तक आ गया था। हालांकि अंतिम घंटे में निचले स्तर पर खरीदारी आने से गिरावट कुछ कम हुई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 218.60 अंक यानी 0.90 प्रतिशत गिरकर 24,180.80 पर बंद हुआ। इसके साथ ही इस कारोबारी सप्ताह में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। सप्ताह के सभी पांचों दिन बाजार नुकसान के साथ बंद हुए।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: मुंबई शेयर बाजार के 25 अक्टूबर 2024 के ताजा भावसेंसेक्स के शेयरों में से इंडसइंड बैंक में 18.50 प्रतिशत से अधिक की भारी गिरावट दर्ज की गई। सितंबर तिमाही के खराब प्रदर्शन से निवेशकों ने बिकवाली का रुख अपना लिया। पिछली तिमाही में इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत घटकर 1,331 करोड़ रुपए रहा है।ALSO READ: Stock Market: शेयर बाजार में गिरावट जारी, शुरुआती तेजी के बाद खोई बढ़त
 
इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस और टाइटन के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ आईटीसी के शेयर बेहतर तिमाही नतीजों के दम पर दो प्रतिशत से अधिक चढ़ गए। ऐक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी लाभ के साथ बंद हुए।
 
एफआईआई (FII) गुरुवार को बिकवाल रहे: शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 5,062.45 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,620.47 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।ALSO READ: Share Market Today: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में रही तेजी, Sensex 169 और Nifty 46 अंक चढ़ा
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि जापान का निक्की गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजार सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। अमेरिका के अधिकांश बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।ALSO READ: Share Market Today: पूंजी निकासी से शेयर बाजार में आई गिरावट, Sensex 545 और Nifty में 124 अंक की आई गिरावट
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 74.69 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत बढ़कर 74.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। गुरुवार को सेंसेक्स 16.82 अंक गिरकर 80,065.16 और निफ्टी 36.10 अंक घटकर 24,399.40 पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी