गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. maruti suzuki profit up 4 times in second quarter
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022 (15:35 IST)

Maruti Suzuki का मुनाफा दूसरी तिमाही में 4 गुना बढ़कर 2,112.5 करोड़ रुपए पर

maruti suzuki india consolidated net profit second quarter
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 4 गुना से अधिक बढ़कर 2,112.5 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड बिक्री से उसका मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 486.9 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
 
एमएसआई के मुताबिक आलोच्य तिमाही में उसकी कुल परिचालन आय 1 साल पहले के 20,550.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 29,942.5 करोड़ रुपए हो गई। वाहन विनिर्माता ने दूसरी तिमाही के दौरान कुल 5,17,395 वाहनों की बिक्री की, जो किसी भी तिमाही की तुलना में उसकी सर्वाधिक बिक्री है। इस दौरान कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 4,54,200 इकाई रही।
 
मारुति सुजुकी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की किल्लत होने से करीब 35,000 वाहनों के उत्पादन पर असर पड़ा। पिछले साल की समान तिमाही में भी इन उपकरणों की भारी किल्लत होने से कंपनी की बिक्री 3,79,541 इकाई रही थी।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)
ये भी पढ़ें
शिलांग के बाजार में लगी भीषण आग, 84 दुकानें जलकर हुईं खाक