मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. 3 all new Maruti Suzuki cars that will arrive in 2023
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 अक्टूबर 2022 (18:42 IST)

Maruti Suzuki 2023 में लॉन्च करेगी अपनी 3 लो‍कप्रिय कारों के धमाकेदार मॉडल्स, शामिल है यह सस्ती कार

Maruti Suzuki 2023 में लॉन्च करेगी अपनी 3 लो‍कप्रिय कारों के धमाकेदार मॉडल्स, शामिल है यह सस्ती कार - 3 all new Maruti Suzuki cars that will arrive in 2023
Maruti Suzuki News : मारुति सुजुकी अब अपनी लोकप्रिय कारों के धमाकेदार मॉडल्स लॉन्च करने वाली है। खबरों की मानें तो NEXA ब्रांड के जरिए Baleno, Jimny और Swift के नए मॉडल्स को लॉन्च करने वाली है। सबसे अधिक चर्चा Swift के चौथी जनरेशन के मॉडल की है। खबरों की मानें तो इसकी टेस्टिंग योरपीय रोडस पर हो चुकी है। 
Swift को मॉइलेज और कीमत के हिसाब से भारत में एक लो‍कप्रिय कार माना जाता है। खबरों के मुताबिक Swift के  interior में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा नई Swift में सुरक्षा पर भी काफी ध्यान दिया गया है। 
 
इसी कड़ी में  Maruti Suzuki Baleno Cross को भी नए साल में लॉन्च किया जा सकता है। Baleno Cross के premium rugged-looking version को कई बार टेस्टिंग में देखा जा चुका है। 
 
नई Baleno मारुति द्वारा Auto Expo 2020 में प्रदर्शित Futuro-e concept पर आधारित होगी। नई Baleno Cross में ग्राउंड क्लीयरेंस, विशिष्ट फ्रंट और रियर प्रोफाइल और चारों ओर बॉडी क्लैडिंग पर भी खासा ध्यान दिया गया है। इसी के साथ Maruti Suzuki Jimny के नए वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी मारुति ने कर ली है। खबरों के मुताबिक इसे 2023 के ऑटो एक्सपो में दिखाया जाएगा।
(Edited by Sudhir Sharma)
ये भी पढ़ें
International Coffee Day : कहां से आई कॉफी, क्‍या है कॉफी का इतिहास