शिलांग के बाजार में लगी भीषण आग, 84 दुकानें जलकर हुईं खाक
शिलांग। मेघालय की राजधानी के एक बाजार परिसर में शुक्रवार को आग लगने से कम से कम 84 दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे लगी भीषण आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। एक दुकानदार ने बताया कि लाखों रुपए का माल जल गया है।
दमकल विभाग और शिलांग नगर निकाय बोर्ड के अधिकारियों को आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना हुई होगी। स्थानीय विधायक अम्पारीन लिंगदोह स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। विधायक आज मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा से मुलाकात कर सकते हैं और प्रभावित दुकानदारों को स्थानांतरित करने पर चर्चा कर सकते हैं।(फ़ाइल चित्र)
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)