मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti recalls 9,125 vehicles from the market
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 (15:18 IST)

मारुति ने बाजार से वापस बुलाए 9,125 वाहन, सीट बेल्ट में निकली गड़बड़ी

नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने आगे की सीट बेल्ट में आशंकित गड़बड़ी को ठीक करने के लिए सियाज, ब्रेजा, एर्टिगा, एक्सएल 6 और ग्रैंड विटारा की 9,125 इकाइयां बाजार से वापस मंगाई हैं। कंपनी ने कहा है कि वह प्रभावित वाहनों को जांच के लिए वापस मंगा रही है और खराब बेल्ट को नि:शुल्क बदला जाएगा।
 
मारुति ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इन प्रभावित वाहनों का विनिर्माण 2 से 28 नवंबर, 2022 के दौरान हुआ है। कंपनी ने कहा कि आगे की सीट बेल्ट में कुछ आशंकित गड़बड़ी का पता चला है। इसे सीट बेल्ट खुल सकती है।
 
कंपनी ने कहा है कि वह प्रभावित वाहनों को जांच के लिए वापस मंगा रही है और खराब बेल्ट को नि:शुल्क बदला जाएगा। कंपनी की अधिकृत डीलरशिप की ओर से जल्द ग्राहकों से इस बारे में संपर्क किया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भारत जोड़ो यात्रा में कन्हैया ने कसा तंज- मोदी है तो महंगाई है