मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. KTM India to offer multiple rewards with KTM bikes booked before 20 September
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 अगस्त 2020 (16:23 IST)

KTM का धमाकेदार रिवॉर्ड ऑफर, मिल सकता है आईफोन जीतने का मौका

KTM का धमाकेदार रिवॉर्ड ऑफर, मिल सकता है आईफोन जीतने का मौका - KTM India to offer multiple rewards with KTM bikes booked before 20 September
नई दिल्ली। प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी केटीएम ने अपने किसी भी मॉडल की बुकिंग करने वाले सभी ग्राहकों के लिए एक साथ कई तरह के रिवॉर्ड ऑफर की घोषणा की है।
 
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इस पैकेज के एक हिस्से के रूप में ग्राहकों को प्रत्येक बुकिंग के साथ कई तरह के फायदे मिलेंगे, जिनमें सामान्य तौर पर दी जाने वाली दो साल की वारंटी के अलावा बिना किसी शुल्क के तीन साल की अतिरिक्त वारंटी, बिना किसी शुल्क के एक साल के लिए देशभर में रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा, हर हफ़्ते एक आईफोन 11 के साथ-साथ केटीएम फैन पैकेज जीतने का मौका मिलेगा। 
 
इस पैकेज का अनुमानित मूल्य लगभग 5000 रुपए है, लेकिन 20 सितंबर 2020 तक बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को ये सारी सुविधाएं बिना किसी शुल्क के उपलब्ध होंगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी पूरक बेरोजगारी भत्ते पर विपक्षियों पर पड़े नरम