रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Kia India name change is now official. Heres why
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 मई 2021 (22:03 IST)

अब इस नाम से जानी जाएगी kia, आप भी जानें क्या होगा कंपनी का नया नाम

अब इस नाम से जानी जाएगी kia, आप भी जानें क्या होगा कंपनी का नया नाम - Kia India name change is now official. Heres why
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कार कंपनी किया ने कहा कि उसने भारत में अपना नाम आधिकारिक रूप से बदलकर किया इंडिया कर दिया है। पहले कंपनी भारत में किया मोटर्स के नाम से काम कर रही थी।
 
कंपनी के नाम में बदलाव उसकी नई ब्रैंड पहचान बनाने की कवायद का हिस्सा है। किया के अनुसार यह बदलाव यह दर्शाता है कि वह एक ऐसी कार कंपनी है जो केवल वाहनों में निवेश नहीं करती, केवल उनका उत्पादन नहीं करती बल्कि बहुत सारे टिकाऊ मोबिलिटी सोल्यूशंस प्रदान करती है।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ब्रैंड ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद अपने पुराने नाम से 'मोटर्स' शब्द हटा दिया और अब वह किया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कॉरपोरेट पहचान के तहत काम करेगी।
 
किया इंडिया ने आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र में अपना नया लोगो और नाम जारी किया और वह चरणबद्ध तरीके से अपने डीलरशिप में भी ऐसा करेगी।
 
किया भारत में डेढ़ वर्षों से ज्यादा समय से काम कर रही है और इतने कम समय में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाला कार ब्रैंड बन गई है। साथ ही वह देश में सबसे तेजी से 2,50,000 कार बेचने वाली कंपनी भी बन गई है।
 
ये भी पढ़ें
टूलकिट मामला : Twitter के बयान को दिल्ली पुलिस ने बताया झूठा, कहा- जांच में बाधा डालने का है प्रयास...