शनिवार, 5 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. this reason kiara advani rejected kabir singh producer film apurva
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 मार्च 2021 (14:30 IST)

कियारा आडवाणी ने 'कबीर सिंह' के प्रोड्यूसर की फिल्म को किया रिजेक्ट, सामने आई यह वजह!

कियारा आडवाणी ने 'कबीर सिंह' के प्रोड्यूसर की फिल्म को किया रिजेक्ट, सामने आई यह वजह! - this reason kiara advani rejected kabir singh producer film apurva
कियारा आडवाणी बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री बन चुकी हैं उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। कियारा को फिल्म 'कबीर सिंह' से जबरदस्त पहचान मिली थीं। इस फिल्म में अपने अभियन से कियारा ने सभी का दिल जीत लिया था। इसके बाद उन्हें कई बड़े बैनर की फिल्मों के लिए अप्रोच किया गया। 
अब खबर आ रही है कि कियारा ने 'कबीर सिंह' के प्रोड्यूसर की फिल्म 'अपूर्वा' को रिजेक्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि 'कबीर सिंह' के निर्माता मुराद खेतानी की महिला केंद्रित फिल्म 'अपूर्वा' के ऑफर को कियारा ने अस्वीकार कर दिया है।
 
मेकर्स एक महिला केंद्रित फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम 'अपूर्वा' है। यह फिल्म एक महिला की जिंदगी के इर्दगिर्द घूमती है। यह एक रोमांचकारी थ्रिलर है और मेकर्स चाहते थे कि कियारा इसमें लीड रोल यानी अपूर्वा का किरदार निभाए। यह एक छोटे बजट की फिल्म है, इसलिए मेकर्स चाहते थे कि कियारा इसका हिस्सा बने। 
 
इससे फिल्म में एक बड़े कलाकार की कमी पूरी हो जाती क्योंकि कियारा मौजूदा समय में एक लोकप्रिय अभिनेत्री मानी जाती हैं। कियारा और उनकी टीम ने इस फिल्म की कहानी सुनी थी। उन्हें इस फिल्म की कहानी पसंद भी आई थी। कियारा को लगा कि एक छोटे बजट की फिल्म में काम करना उनके लिए एक रिस्क होगा।
 
बताया जा रहा है कि अभिनेत्री के पास बड़े बजट की कई फिल्में हैं और उनका करियर अच्छे मुकाम पर है। इसके मद्देनजर उनकी टीम ने अभिनेत्री को 'अपूर्वा' जैसी छोटी फिल्म नहीं करने की सलाह दी। खबरों की मानें तो कियारा एक साथ केवल एक महिला केंद्रित फिल्म पर फोकस करना चाहती हैं। वह आशुतोष गोवारिकर के प्रोडक्शन में बनने वाली महिला केंद्रित फिल्म 'करम कुर्रम' में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। 
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा अगामी फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। फिल्‍म 'शेरशाह' कारगिल युद्ध के हीरो रहे कैप्‍टन 'विक्रम बत्रा' के जीवन को केंद्र में रख कर बनाई जा रही है। इसके अलावा वह फिल्म 'जुग जुग जियो' में भी नजर आ सकती हैं। कियारा को अनीस बज्मी की 'भूल भूलैया 2' में देखा जा सकता है। 
 
ये भी पढ़ें
आदर जैन की एडवेंचर कॉमेडी फिल्म 'हैलो चार्ली' का नया गाना 'वन टू वन टू' हुआ रिलीज