शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Kia carnival
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (12:36 IST)

Kia carnival की बुकिंग शुरू, देखिए इस शानदार कार की पहली झलक

Kia carnival की बुकिंग शुरू, देखिए इस शानदार कार की पहली झलक - Kia carnival
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors भारत में Kia carnival लांच करने जा रही है। अनऑफिशियली इस शानदार कार की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
 
Kia carnival 7 सीटर, 8 सीटर और 11 सीटर वैरियंट में उपलब्ध हैं। कुछ डीलर्स 51 हजार से 1 लाख रुपए के बुकिंग अमाउंट पर इसे बुक कर रहे हैं। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि भारत में कौन सा वैरियंट पहले लांच किया जाएगा।
 
carnival में बीएस 6-कंप्लेंट 2.2-लीटर डीज़ल इंजन के साथ आने की उम्मीद है। यह 202hp के लिए अच्छा है और इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 6-स्पीड मैनुअल संस्करण की भी चर्चा है। जल्द ही इस कार के लांचिंग की ऑफिशियल घोषणा हो सकती है। 
ये भी पढ़ें
क्या है ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी का 'इंडिया' कनेक्शन, दिल्ली में एक हमले में उछला था अल-कुद्स फोर्स का नाम...