गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. what to do when your vihcle is not giving proper mileage, 5 tips
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 दिसंबर 2019 (07:23 IST)

आपकी गाड़ी नहीं दे रही है बेहतर माइलेज तो अपनाएं ये 5 तरीके

आपकी गाड़ी नहीं दे रही है बेहतर माइलेज तो अपनाएं ये 5 तरीके - what to do when your vihcle is not giving proper mileage, 5 tips
अगर आपकी गाड़ी बेहतर माइलेज नहीं दे रही है तो हम आपको बताते हैं वे आसान 5 तरीके जिनसे आप गाड़ी में पेट्रोल की खपत कम होगी।
 
1. समय पर करवाएं सर्विस : आपकी गाड़ी की सर्विस समय पर करवाएं। अगर आप समय पर अपनी गाड़ी की सर्विसिंग नहीं करवाते हैं तो इसका सीधा असर आपके इंजन पर पड़ता है और आपकी गाड़ी का माइलेज कम होता है। सर्विसिंग करवाते समय यह भी ध्यान रखें कि अच्छी कंपनी के लुब्रिकेंट का प्रयोग करें। अपनी गाड़ी में सही पार्ट्‍स का प्रयोग करें। सस्ते के लालच में आकर लोकल पार्ट्‍स न लगवाएं। समय सर्विस करवाने से आपकी गाड़ी बेहतर माइलेज देगी।
 
2. बार-बार क्लच के प्रयोग से बचें : आप अगर गाड़ी चलाने के दौरान बार-बार क्लच दबाते हैं तो आपकी गाड़ी की क्लच प्लेट्‍स डैमेज होती है। इससे आपकी गाड़ी की माइलेज कम होती है।
 
3. स्पीड का रखें ध्यान : कई लोगों की आदत होती है कि वे गाड़ी चलाने के दौरान वे स्पीड को कम-ज्यादा करते हैं। एक नियंत्रित गति में अपनी गाड़ी को चलाएं। अचानक तेज स्पीड से आपकी गाड़ी में फ्यूल ज्यादा खर्च होता है।
 
4. टायरों में नियमित हवा चेक करवाएं : अपनी गाड़ी के पहियों में नियमित रूप से हवा चेक करवाएं। पेट्रोल पंपों पर फ्री में हवा की सुविधा होती है। आप जब अपनी गाड़ी में फ्यूल भरवाने जाएं तो पहियों में नियमित रूप से हवा चेक करवाएं। पहियों की हवा का असर भी आपकी गाड़ी की माइलेज पर पड़ता है।
 
5. लोअर गियर में एक्सिलरेटर के प्रयोग से बचें : गाड़ी चलाते समय लोअर गियर में आना पड़े तो एक्सिलरेटर बिलकुल न दबाएं क्योकि ऐसा करने से ईंधन खपत बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली के किराड़ी में कपड़े में गोदाम में भीषण आग, 9 लोगों की मौत