रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti ने 3.80 लाख रुपए में लांच की नई Alto VXI+, स्‍मार्ट फीचर्स से लैस, माइलेज है 22 KMPL
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (16:45 IST)

Maruti ने 3.80 लाख रुपए में लांच की नई Alto VXI+, स्‍मार्ट फीचर्स से लैस, माइलेज है 22 KMPL

new Alto VXI+ | Maruti ने 3.80 लाख रुपए में लांच की नई Alto VXI+, स्‍मार्ट फीचर्स से लैस, माइलेज है 22 KMPL
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी लोकप्रिय छोटी कार अल्टो (Alto) के पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए गुरुवार को इस मॉडल का वीएक्सआई+ उतारा है।

फीचर्स की बात करें तो अल्टो वीएक्सआई+ (Alto VXI+) 17.8 सेंटीमीटर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्मार्टप्ले स्टूडियो से लैस है। कार में सुरक्षा के लिए एबीएस और ईबीडी के ड्‍यूल फ्रंट एयरबैग्‍स लगाए गए हैं। डिजाइन को बेहतर बनाने के साथ ही ड्‍यूल टोन इंटीरियर्स, अधिक ईंधन कुशल और स्टाइलिश भी बनाया गया है।

मारुति के विपणन एवं बिक्री विभाग के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने नई अल्टो के बारे में कहा कि हमारा हमेशा से यह प्रयास रहा है कि पहली बार कार खरीदने वालों की पसंद और आधुनिक सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाए। अल्टो के 38 लाख ग्राहकों ने समय-समय पर अपग्रेड को पसंद किया है।

अल्टो वीएक्सआई+ का इंजन बीएस 6 मानकों के अनुरूप है और यह एक लीटर ईंधन में 22.05 किलोमीटर तक माइलेज देता है। नई अल्टो की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3,80,209 रुपए है।
ये भी पढ़ें
ऑनलाइन चिकित्सा सेवा ऐप शिफा 'माई हेल्थ माई च्वाइस' लांच