शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. हुंडई को नई आई20 के लिए पेश किए जाने के 40 दिन में मिली 30,000 बुकिंग
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (22:48 IST)

हुंडई को नई आई20 के लिए पेश किए जाने के 40 दिन में मिली 30,000 बुकिंग

Hyundai | हुंडई को नई आई20 के लिए पेश किए जाने के 40 दिन में मिली 30,000 बुकिंग
नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसे उसकी नई प्रीमियम हैचबैंक आई20 के लिए पेश किए जाने के 40 दिन के भीतर ही करीब 30,000 बुकिंग प्राप्त हुई हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि वह अब तक इस मॉडल की 10,000 इकाइयां वितरित भी कर चुकी हैं।
हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि हमें आई-20 के इस नए संस्करण के लिए ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। आधुनिक तकनीक और भविष्य को ध्यान में रखते तैयार इसकी डिजाइन ग्राहकों के दिलोदिमाग पर छा गई है। हुंडई ने 5 नवंबर को नई आई-20 बाजार में उतारी थी जिसकी कीमत 6.79 लाख रुपए से 11.17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। (भाषा)